Balod Veena Sahu News: बालोद जिले की बेटी ने बढ़ाया मान.. बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर, गदगद हुए CM साय, इस तरह दी बधाई..

बेटियां हमारा स्वाभिमान हैं, छत्तीसगढ़ की शान हैं। वीणा की यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बिटिया को पुनः बधाई। जय छत्तीसगढ़!

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 10:44 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 10:44 PM IST

Balod Veena Sahu Lieutenant Nursing Officer in Indian Army : बालोद: छत्तीसगढ़ की बेटी और किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली वीणा साहू ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर बनकर पूरे राज्य का मान बढ़ाया है। बालोद जिले के जमरूवा गांव के रहने वाले किसान चेतन साहू की बेटी वीणा ने अपने सपनों को साकार करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फोन के माध्यम से बधाई दी और उनके उत्साह को बढ़ाया।

Read More: CG IAS Transfer and Promotion : छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव, 8 IAS को मिला प्रमोशन

वीणा साहू ने बचपन से ही भारतीय सेना में सेवा देने का सपना देखा था। उनकी कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। अब वह अंबाला स्थित मिलिट्री अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं। यहां वह न केवल देश के जवानों बल्कि उनके परिवारों को भी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

Balod Veena Sahu Lieutenant Nursing Officer in Indian Army : हाल ही में तीन महीने की ड्यूटी के बाद जब वीणा अपने गांव लौटीं, तो पूरे गांव ने उनका भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया और उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। वीणा साहू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और मार्गदर्शन किया।

वीणा की इस सफलता ने न केवल जमरूवा गांव बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को प्रेरित किया है। वह आज की युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं। उनकी कहानी यह सिखाती है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी सपना असंभव नहीं है।

CM विष्णुदेव साय ने किया Tweet

Balod Veena Sahu Lieutenant Nursing Officer in Indian Army : वीणा साहू के इस कामयाबी से गदगद प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ की इस बेटी पर गर्व है। बालोद जिले के ग्राम जमरूवा के किसान परिवार की बेटी वीणा साहू ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर बनकर समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। आज फोन पर बिटिया वीणा से बात कर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उत्साहवर्धन किया।

Read Also: CG IFS Officers Promotion List: छत्तीसगढ़ के वन विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन.. इंद्रावती भवन ने जारी किया लिस्ट, फ़िलहाल नई पोस्टिंग नहीं

बेटियां हमारा स्वाभिमान हैं, छत्तीसगढ़ की शान हैं। वीणा की यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बिटिया को पुनः बधाई। जय छत्तीसगढ़!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp