World Disability Day: विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, हॉस्पिटल की डॉयरेक्टर ने भोजन और पोषण पर की चर्चा

World Disability Day: विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, हॉस्पिटल की डॉयरेक्टर ने भोजन और पोषण पर की चर्चा

  •  
  • Publish Date - December 4, 2023 / 05:40 PM IST,
    Updated On - December 4, 2023 / 05:40 PM IST

सुप्रिया पांडे, रायपुर।

World Disability Day: विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर कल एकता चिल्ड्रन हॉस्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विकलांग बच्चों को सशक्त बनाना है। इस आयोजन में हॉस्पिटल की डॉयरेक्टर डॉ. संगीता नागराज के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र में “विशेष बच्चों के लिए भोजन और पोषण” पर चर्चा की गई। इस सत्र में बच्चों की मांओं ने अपने बच्चे की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्वादिष्ट व्यंजन बनाए और बताया कि वे कैसे अपने बच्चों को नए-नए तरीके से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर खिलाएं इससे बच्चों की सेहत भी बनी रहेगी वे आसानी से इसे खा भी लेंगे।

Read More: Balrampur Rape accused arrested: झांसा देकर 5 सालों तक युवती से करता रहा ये काम, शिकायत के बाद आरोपी पंचायत सचिव गिरफ्तार

World Disability Day: एकता चिल्ड्रन हॉस्पिटल की डॉयरेक्टर व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता नागराज ने इस आयोजन के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य न केवल चिकित्सा देखभाल प्रदान करना है, बल्कि एक ऐसा वातावरण भी बनाना है जहां हर बच्चा प्यार और जुड़ाव महसूस करें। एकता चिल्ड्रन हॉस्पिटल की फीजियोथेरेपिस्ट डॉ. शिखा विश्वकर्मा ने कहा कि इस हॉस्पिटल में थैरेपी के जरिए बच्चों की सेहत में सुधार किया जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp