Mukesh Chandrakar Bijapur Murder News Today: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज के खास आदमी का भाई चढ़ा पुलिस के हत्थे! दिल्ली भागने की थी तैयारी: सूत्र

Mukesh Chandrakar Bijapur Murder News Today: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज के खास आदमी का भाई चढ़ा पुलिस के हत्थे! दिल्ली भागने की थी तैयारी: सूत्र

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 10:02 AM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 10:03 AM IST

रायपुर: Mukesh Chandrakar Bijapur Murder News Today छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर के बीजापुर में कल यानि शुक्रवार देर रात पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले को लेकर पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है और आज 2 से 3 घंटे सांकेतिक चक्काजाम की घोषणा की है। साथ ही पत्रकारों ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति को जब्त करने की मांग की है।

Read More: Death Threat to Journalist Sandeep Shukla: मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद IBC24 के दबंग पत्रकार संदीप शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, वन अधिकारी की अवैध वसूली का किया था खुलासा

Mukesh Chandrakar Bijapur Murder News Today वहीं, दूसरी ओर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने संदेही रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो रितेश चंद्राकर आखिरी फ्लाइट से दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से उसे धर दबोचा है। फिलहाल मामले में अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। बता दें कि संदेही रितेश चंद्राकर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई है। सुरेश चंद्राकर ठेकेदार होने के साथ-साथ कांग्रेस का नेता भी है, जो पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई बड़े कांग्रेस नेताओं का करीबी माना जाता है।

Read More: Today News and LIVE Update 4 January: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, पीएम मोदी आज करेंगे ‘ग्रामीण भारत महोत्सव-2025’ का उद्घाटन, पढ़े देश की और बड़ी खबरें… 

बता दें कि बस्तर के युवा और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर के चट्टानपारा में एक सड़क ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक में मिला। उनके माथे पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे हत्या का संदेह गहराता है। बताया जा रहा है कि मुकेश का हाल ही में एक सड़क ठेकेदार से विवाद हुआ था। मुकेश के परिवार ने बताया कि वह 1 जनवरी को घर से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और पूछताछ के दौरान ठेकेदार के घर की तलाशी ली। इसके बाद सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया गया।

Read More: MP Bhopal Accident: एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा, बोरवेल मशीन से टकराई लोडिंग ऑटो, दो लोगों की मौत, दो गंभीर

मुकेश चंद्राकर बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में साहसिक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। उनका यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ पूरे देश में लोकप्रिय था। वह नक्सल मामलों, जनअदालतों और आदिवासी समुदाय से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से सामने लाते थे। मुकेश ने न केवल पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाई, बल्कि एक डीआरजी जवान की नक्सलियों से सुरक्षित रिहाई में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी निडर पत्रकारिता और अद्वितीय रिपोर्टिंग ने उन्हें बस्तर के ग्रामीणों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाया था।

Read More: Ration Card Navinikaran News: रद्द हो सकता है आपका राशन कार्ड? जल्द ही करा ले ये काम, नहीं तो हो जाएगा निरस्त 

FAQ Section: मुकेश चंद्राकर हत्या मामले से जुड़े सवाल

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या क्यों हुई?

बताया जा रहा है कि मुकेश चंद्राकर का एक सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के साथ विवाद हुआ था। उनके शव पर चोट के गहरे निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका गहराई है।

मुकेश चंद्राकर का शव कहां मिला?

मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर के चट्टानपारा में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर के सेप्टिक टैंक में मिला।

पुलिस ने मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में किसे गिरफ्तार किया है?

पुलिस ने मामले में संदेही रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। रितेश, ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई है और दिल्ली भागने की कोशिश कर रहा था।

मुकेश चंद्राकर कौन थे, और उनकी पत्रकारिता किस लिए जानी जाती थी?

मुकेश चंद्राकर बस्तर के साहसी पत्रकार थे। उनका यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ नक्सल प्रभावित इलाकों, जनअदालतों और आदिवासी समुदाय के मुद्दों को बेबाकी से सामने लाने के लिए प्रसिद्ध था।

पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में क्या कदम उठाए हैं?

पत्रकारों ने सांकेतिक चक्काजाम की घोषणा की है और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति को जब्त करने की मांग की है।    

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp