CG Ki Baat: रायपुर। नई सरकार सुशासन के लिए जोर लगा रही है, लेकिन अफसरों की हनक कम होने का नाम नहीं ले रही। हद ये है कि साहबों के रवैए से परेशान होकर पार्टी के सांसद भोजराज नाग को खुलेआम अपना रोष जाहिर करना पड़ा। उन्होंने दो टूक अफसरों को ये चेतावनी दी है कि अगर उनकी नहीं सुनी गई तो वो सारी अफसरी निकाल देंगे। सवाल है क्या अफसर निरंकुश हो गए हैं या फिर वो सत्ता में बैठे केवल कुछ खास लोगों की ही सुन रहे हैं ?
ये कांकेर के सांसद भोजराज नाग हैं, जो छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को लेकर कह रहे हैं कि अफसर अपनी पुरानी मानसिकता छोड़ दें, वरना वो भूत उतारना जानते हैं। सांसद महोदय इलाके में विकास काम की धीमी गति से नाराज दिखाई दे रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों को खुले मंच से फुल एंड फाइनल अल्टिमेटम भी दे दिया है। अब इस बयान पर कांग्रेस कह रही है कि लॉ एंड ऑर्डर पर जो आरोप वो लगाती आई थी कि छग में अधिकारी कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे, उस पर तो बीजेपी सांसद ने ही मुहर लगा दी।
प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को हर रोज कांग्रेस पार्टी मुद्दा बना रही है, लेकिन इस बार ये मौका बीजेपी ने ही विपक्ष को दे दिया है। सवाल ये है कि आखिर भोजराज नाग को ये कहने की जरूरत क्यों पड़ी कि वो अफसरों का भूत उतार देंगे ? सवाल ये भी कि क्या अब अधिकारी नेताओं की सुन नहीं रहे हैं। यही कारण है कि बीजेपी सांसद का ये दर्द सामने आया। खैर उनका ये बयान केवल एक सीमित क्षेत्र के लिए था या फिर वो बड़ी परिपाटी में ये कह रहे थे ? इसका जवाब अब बीजेपी को देना होगा।