Anti-Naxal operation Data 2025 in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File
Anti-Naxal operation Data 2025 in Chhattisgarh: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। बस्तर में माओवादियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों ने इस वर्ष नक्सलवाद के खात्मे को लेकर ठोस रणनीति अपनाई है। सुरक्षा बलों की लगातार चल रही कार्रवाई से प्रतिबंधित माओवादी संगठनों में भय का माहौल है।
Read More: कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी ने पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज की
पिछले वर्ष बस्तर में कई ताबड़तोड़ मुठभेड़ों को अंजाम दिया गया, जिसमें कई नक्सली मारे गए और बड़ी संख्या में गिरफ्तारी हुई। 2025 में भी सरकार और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अब तक कुल 84 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि 137 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 56 नक्सली सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं।
सरकार द्वारा नक्सलियों के पुनर्वास के लिए आकर्षक नीतियां पेश की गई हैं, जिससे माओवादी संगठन के कई सदस्य मुख्यधारा में लौट रहे हैं। ‘नियद नेल्लार योजना’ जैसे कार्यक्रमों का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। सरकार का दावा है कि अगले वर्ष में बस्तर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा हो जाएगा।
Read Also: चीन-भारत संबंधों पर मोदी की ‘सकारात्मक’ टिप्पणी की चीन ने ‘सराहना’ की
सुरक्षा बलों की प्रभावी रणनीति और सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते नक्सली संगठन कमजोर पड़ रहे हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है, जिससे शांति बहाल करने की दिशा में मजबूती मिल रही है। छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में बस्तर को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाया जाए।
Telangana is proud to lead the social revolution in #India
It is my honour to announce the longest pending demand of the subaltern groups since Indian Independence, the yearning of our brothers & sisters belonging to the Backward Castes, on being counted & recognised in an…
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) March 17, 2025