रायपुर : Raipur Chakubaji News : हम आज नए साल के स्वागत में व्यस्त हैं, लेकिन इन्हीं स्वागत की तैयारियों के बीच एक अतीत है जो हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा, वो है राजधारी रायपुर में लगातार सामने आ रही चाकूबाजी की घटनाओं का सिलसिला। सोमवार को एक बार फिर रायपुर चाकूबाजी की घटनाओं से हिल गया। मर्डर की दो वारदातों ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया कि, आखिर कब चाकूबाजी पर अंकुश लगेगा। इन घटनाओं पर सियासत तो खूब होती रही है लेकिन इससे हटकर चिंता का सबब ये है, कि क्या 2024 की तरह 2025 भी ऐसे ही बीतेगा।
Raipur Chakubaji News : डीडी नगर थाना इलाके के चंगोराभाठा की ये घनी बस्ती है। जहां दो लोगों की सोमवार की रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस को मौके से शराब की बोतेल मिली। एक युवक ने मौके पर दम तोड़ा तो दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान सांसें थम गई। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है। आपसी रंजिश को पुलिस हत्या की वजह बता रही है। मृतकों में एक बजरंग दल का कार्यकर्ता भी शामिल था। पुलिस का दावा है कि हत्याकांड की असल वजह का जल्द खुलासा करेगी।
साल के आखिरी दिनों में चाकूबाजी और डबल मर्डर ने आग में घी का काम किया। जिससे प्रदेश की सियासत फिर एक बार लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सुलग गई। कांग्रेस ने अपराधियों के बेखौफ होने पर सवाल उठाए, तो बीजेपी ने दोषियों को कानून के कटघरे में लाने की बात कही।
Raipur Chakubaji News : रायपुर शहार साल 2024 में लगातार चाकू की दहशत के साए में जीता रहा और साल के अंतिम दिन भी कहानी वही रही। विवाद हुआ.. चाकू चला…और मौत हुई। क्या रायपुर चाकूबाजों का अभयारण्य बन गया है? क्या नए साल में भी चाकू की चुनौती बरकरार रहेगी? लॉ एंड ऑर्डर के जो सवाल 2024 में उठे? क्या उनके जवाब 2025 दे पाएगा? बात-बात में चाकू चलने का कल्चर पर आखिर कब विराम लगेगा? क्या 2025 में चाकू की धार कानून के आगे कुंद पड़ेगी?ऐसे कई सवाल है सुरक्षित और शांत रायपुर के लिए इनके जवाब मिलना जरूरी है।
CG Sakti News : तालाब में तैरता मिला युवक का…
56 mins agoDy CM Arun Sao News : डिप्टी सीएम अरुण साव…
3 hours ago