अमित शाह की हाईलेवल बैठक खत्म, भाजपा संगठन में हो सकता है बड़ा बदलाव…

अमित शाह की हाईलेवल बैठक खत्म : Amit Shah's high-level meeting ends, there may be a big change in the BJP organization...

  •  
  • Publish Date - July 5, 2023 / 10:55 PM IST,
    Updated On - July 5, 2023 / 10:57 PM IST

रायपुर । Amit Shah Chhattisgarh Visit अमित शाह की हाईलेवल बैठक खत्म हो गई है। PM दौरे की तैयारियों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह बैठक कर रहे थे। बैठक खत्म करने के बाद रमन सिंह और नारायण चंदेल कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से निकल गए है। वहीं अमित शाह के साथ डिनर में ओम माथुर, नितिन नबीन मौजूद है। इन नेताओं के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और अजय जामवाल भी मौजूद है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चल रही अमित शाह की इस बैठक के कई तरह के मायने निकाले जाते हैं हालांकि बीजेपी इस बैठक को सामान्य बैठक और पीएम मोदी के दौरे से जोड़ रही है, लेकिन स्थितियां कुछ और ही बता रही हैं।

यह भी पढ़े :  सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर साधा निशाना, कहा- पिता के बारे में एक शब्द बर्दाश्त नहीं करूंगी 

Amit Shah Chhattisgarh Visit आनन-फानन में आयोजित की गई इस बैठक में जहां गृह मंत्री अमित शाह के साथ डॉक्टर रमन सिंह पहुंचे। वहीं प्रदेश के कई दिग्गज नेता काफिले के बाद बीजेपी कार्यालय में प्रवेश किए। ‌सूत्रों की माने तो ऐसा माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यालय के अंदर चल रही इस बैठक में भाजपा संगठन में बदलाव भी कर सकती है।

यह भी पढ़े :  लोग अब सस्ते में कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल, मुकेश अंबानी ने किया बड़ा धमाका