रायपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए है। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसके चलते शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे बीजेपी कार्यालय जा रहे है। यहां वे प्रदेश के बीजेपी नेताओं की बैठक लेंगे। आज की रात छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : CM भगवंत मान ने एक और टोल प्लाजा को किया बंद, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला
आज के बैठक में ये तय होगा कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी किन मुद्दों और किस अंदाज में जनता के बीच जाने वाली है। अमित शाह कई तरह के फीडबैक पहले ही हासिल कर चुके हैं। अपनी रणनीति लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। प्रदेश के नेताओं से भी वह स्थानीय मसलों पर बातचीत करेंगे। कांग्रेस को सियासी दंगल में पटखनी देने के लिए शाह अपने अंदाज में सियासी गणित की क्लास लेंगे।