BJP core group meeting in Raipur

Amit Shah in Raipur: गृहमंत्री अमित शाह लेंगे भाजपा नेताओं की क्लास, कुछ ही देर में होगी BJP कोर ग्रुप की बैठक

meeting of BJP core group देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास पर आ रहे है और होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Edited By :   Modified Date:  July 6, 2023 / 08:00 AM IST, Published Date : July 6, 2023/7:40 am IST

meeting of BJP core group : रायपुर। रायपुर में सात जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास पर आ रहे है और होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ देर में BJP कोर ग्रुप की बैठक ले सकते हैं। संभागीय प्रभारियों और सह प्रभारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। कल रात प्रदेश प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। साथ ही राजधानी के साइंस मैदान में पीएम मोदी एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे।

Read more: सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, गुरु की कृपा से होगी पैसों की बारिश 

बीजेपी की तरफ से कर ली गई हैं पूरी तैयारियां

आपको बता दें कि बीजेपी की तरफ से इस सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मोदी के कार्यक्रम से पहले गृहमंत्री अमित शाह बुधवार शाम रायपुर पहुंचे और पार्टी नेताओं से तैयारियां को लेकर चर्चा की अनुमान लगाया जा रहा हैं कि डे़ढ लाख से दो लाख कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।

वीवीआईपी सुरक्षा का प्रभार एडीजी प्रदीप गुप्ता को दिया गया है जो लगातार पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग ले रहे हैं। रायपुर में पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर एडीजी प्रदीप गुप्ता के नेतत्व में 20 आईपीएस, चार दर्जन राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहित 2 हजार जवान तैनात रहेंगे। क्राइम ब्रांच के जवान भी सिविल ड्रेस में ड्यूटी करते नजर आएंगे। क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम बनाई गई है, जो सिविल ड्रेस में प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेगी।

Read more: अमित शाह की बैठक खत्म, धरमलाल कौशिक बोले – विधानसभा चुनाव और घोषणा पत्र समिति को लेकर चर्चा हुई… 

meeting of BJP core group : संदिग्धों और अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर टीम नजर रखेगी। इस दौरान कोई घटना होती है, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर एक्शन लेगी। इधर, पीएम के आगमन से पहले ही राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियातन के तौर पर चौक-चौराहे, सड़क, मुख्य मार्ग, हाइवे सहित बस सटैंड और रेलवे स्टेशनों में भी जांच की जा रही है। साथ ही होटलों में ठहरने वालों से लगातार पूछताछ कर उन पर नजर रखी जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें