रायपुर: Amit Shah Bastar Tour Update बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। शाह 15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे, जहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे और पुरस्कार वितरण करेंगे। इसके बाद शाह उन सुरक्षा बलों के साथ डिनर करेंगे, जिन्होने बीते 1 साल में छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन में शामिल होकर बड़ी सफलता हासिल की है। केंद्रीय गृहमंत्री जवानों की हौसला अफजाई के बाद बस्तर के किसी कैंप में रात भी बिताएंगे। वे पहले ऐसे गृहमंत्री हैं जो बस्तर के संवेदनशील कैंप में रात बिताएंगे। हालांकि शाह किस कैंप में रात बिताएंगे, ये सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उजागर नहीं किया गया है।
Amit Shah Bastar Tour Update बीजापुर जिले में खोले गए जड़पल्ली के एक दो ऐसे कैंप हैं, जहां सप्ताहभर से हो रही गोलीबारी में 6 जवानों को मामूली नुकसान हुआ है। आईबीसी24 के पास जो तस्वीर है, उससे आप समझ सकते हैं कि जंगल में बटालियन नंबर एक का क्षेत्र कितना खतरनाक है। सुरक्षाबलों को मोर्टार दागना पड़ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कैंप पर रुक-रुककर गोलीबारी का सिलसिला जारी है, ऐसे माहौल में केंद्रीय गृहमंत्री का बस्तर दौरा और किसी फॉरवर्ड बेस कैंप में रात गुजारने का ऐलान सरकार के इरादों को बताता है।
अमित शाह बस्तर से लौटने के बाद रायपुर में भी 16 दिसंबर को समीक्षा बैठक करेंगे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास में आ रही बाधाओं को लेकर मंथन करेंगे। इतना ही नहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए काम शुरू करने की रणनीति पर भी बातचीत होगी। ऐसा नहीं है कि केंद्रीय गृहमंत्री पहली दफा बस्तर आ रहे हैं, इससे पहले भी वे संवेदनशील कैंप में आ चुके हैं। अमित शाह की नक्सल मोर्चे पर सक्रियता बताती है कि इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार किस गंभीरता से काम कर रही है।