Shiv Dahariya on Satnami Guru: ‘सतनामी समाज के गुरु लोग अवसरवादी हैं…’ शिव डहरिया ने अपने ही समाज की गुरु-शिष्य परंपरा को लेकर दिया बड़ा बयान

Satnami Guru is opportunist | 'सतनामी समाज के गुरु लोग अवसरवादी हैं...' शिव डहरिया ने अपने ही समाज की गुरु-शिष्य परंपरा को लेकर दिया बड़ा बयान

रायपुर: Satnami Guru is opportunist छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज वर्चस्व कई दशकों से चले आ रहा है। सतनामी समाज में आज भी गुरु शिष्य की परंपरा चली आ रही है। इस समाज के लोग आज भी गुरु घासीदास के साथ-साथ उनके वंशज को भी अपना गुरु मानते हैं और उनका सम्मान करते हैं। लेकिन इस बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता शिव डहरिया ने गुरु शिष्य पंरपरा को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि बवाल मच सकता है। बता दें कि शिव डहरिया खुद सतनामी समाज से आते हैं।

Read More: Rameshwar Sharma on Arif Masood : छतरपुर की कार्रवाई को लेकर आरिफ मसूद ने CM को लिखा पत्र, भड़के बीजेपी विधायक शर्मा, बोले- आताताईयों के खिलाफ होगा ऐसा ही एक्शन 

Satnami Guru is opportunist दरअसल शिव डहरिया ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सतनामी समाज में गुरु प्रथा बंद होना चाहिए। उनका कहना है कि सतनामी समाज के 80% लोग गुरु प्रथा बंद करना चाहते हैं। शिव डहरिया की मानें तो सतनामी समाज के गुरु लोग अवसरवादी हैं। गुरु घासीदास के वंश में पैदा होने से कोई गुरु नहीं होता है। बाबा गुरु घासीदास जी ही सतनामी समाज के असली गुरु हैं। कांग्रेस सरकार थी तो कांग्रेस में थे, फिर BJP में आए।

Read More: Krishna janmashtami bhog list: जन्माष्टमी पर पूरी होगी मन की हर मुराद, बस बाल गोपाल को लगाएं इन 5 चीजों का भोग

शिव डहरिया के इस बयान से ये साफ होता है कि उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सतनामी समाज के गुरु बाल दास और खुशवंत दास पर निशाना साधा है। लेकिन समाज के गुरुओं को लेकर ऐसा बयान देना शिव डहरिया को भारी पड़ सकता है। बता दें कि हाल ही में बलौदा बाजार में सतनामी समाज का जैतखाम तोड़े जाने को लेकर जमकर बवाल मचा था।

Read More: Rameshwar Sharma on Imran Pratapgarhi: आप शेरो-शायरी पर ध्यान दें… इमरान प्रतापगढ़ी पर रामेश्वर शर्मा ने कसा तंज, छतरपुर मामले को लेकर कही थी ये बात 

वहीं, शिव डहरिया के इस बयान पर BJP MLA गुरु खुशवंत ने कहा कि समाज को मालूम है गुरु के रास्ते पर कौन चल रहा है। शिव डहरिया मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। डहरिया सरकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकते हैं। शिव डहरिया मंत्री रहते हुए समाज के लिए कुछ नहीं किए।

Read More: Kamar Chhath Puja 2024: संतान की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रखती हैं निर्जला व्रत, जानिए कमरछठ को लेकर छत्तीसगढ़ में क्या है मान्यताएं

गौरतलब है कि सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास और उनके बेटे खुशवंत दास समेत सतनामी समाज के तीन धर्म गुरूओं ने विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था। वहीं, आरंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए खुशवंत ​दास ने शिव डहरिया को करारी मात दी थी।

Read More: Noida Viral Video: लाशों के बीच युवती से संबंध बनाने वाले तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, मर्चुरी में लेकर आए थे कॉल गर्ल

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो