All Muslim Welfare Foundation: 150 मोतियाबिंद के मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन, हजरत मुहम्मद साहब के आमद की खुशी में किया गया विशेष आयोजन

All Muslim Welfare Foundation: 150 मोतियाबिंद के मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन, हजरत मुहम्मद साहब के आमद की खुशी में किया गया विशेष आयोजन

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 03:47 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 03:47 PM IST

All Muslim Welfare Foundation: रायपुर। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शनिवार को अंजुमन स्कूल कंपाउंड सीड्स स्कूल शास्त्री मार्केट रायपुर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 450 लोगों का नेत्र जांच किया गया। जिसमें से 150 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया, जिनका निःशुल्क ऑपरेशन श्री बालाजी हॉस्पिटल मोवा में किया जाएगा। इसके साथ थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों हेतु रक्त दान शिविर का भी लगाया गया था, जिसमें लगभग 100 यूनिट रक्त दान हुआ।

Read More: Aadhar Card Latest Update: आधार कार्ड पर बड़ा अपडेट… फिर बढ़ाई गई फ्री अपडेट की तारीख, यहां देखें प्रोसेस 

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक जनाब सैय्यद फैसल रिज़वी ने बताया कि, हम हर साल हुज़ूर पाक की आमद की खुशी में रक्त दान शिविर का आयोजन करते हैं। इस बार हमने नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें हमारी कोशिश थी की हम 500 मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन करवाएं। हमारा ये आयोजन हर मजहब के लोगों के लिए था। केवल मानवता की सेवा के लिए था। हमारे इस आयोजन में सिख समाज से, सतनामी समाज, ईसाई समाज से तथा और भी धर्म के मानने वाले लोग शामिल हुए और हमारा हौसला अफजाई की।

Read More: Controversial Statement on Rahul Gandhi : ‘राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम दूंगा’.. NDA नेता का विवादित बयान, अब मच गया बवाल 

प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद सिराज साहब ने बताया की श्री बालाजी हॉस्पिटल, आशीर्वाद ब्लड बैंक तथा तेजस्विनी फाउंडेशन का हमको विशेष सहयोग मिला और हम इतना बड़ा आयोजन करने में सफल रहे। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना इस पंक्ति को हमने इस आयोजन के लिए अपना मूल मंत्र माना है और पूरे इंसानियत के लिए हमने ये शिविर लगाया है। शिविर में डॉ सलीम राज, जनाब सलाम रिजवी, इंजीनियर मखमूर इकबाल साहब, जनाब शेख गुलाम रसूल साहब (दादा भाई), डॉ अनिता, सीरत कमिटी के सदर जनाब मुख्तार खान साहब, नायब सदर सोहेल सेठी, साहब तथा उनकी पूरी टीम, तेजस्विनी फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष इंटरनेशनल कराटे खिलाड़ी हर्षा साहू मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Read More: iPhone 16 Pre-Booking: मात्र 5000 रुपये में करें iPhone 16 की प्री-बुकिंग, 13, 300 रुपये बचाने का भी मौका, यहां मिल रहा बेस्ट ऑफर 

कार्यक्रम को सफल बनाने प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जुबेर महमूद साहब, रायपुर संभाग प्रभारी जनाब अल्काफ गानीवाला, रायपुर संभाग अध्यक्ष जनाब शाज़ी राशिद साहब संभाग सचिव जनाब शाहबान खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी जनाब सैय्यद फैसल इमाम, जनाब कलीम साहब,रायपुर जिला अध्यक्ष जनाब शहबाज़ खान, हमशिरा जिला अध्यक्ष नूरजहां बाजी, लईक अज़ीज़ साहब, नावेद रज़ा साहब, यासिर भाटी साहब, तथा आसिफ भिंसरा का विशेष योगदान रहा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो