एक नवंबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय और संस्थाएं, जारी किया गया आदेश…देखें

Order issued for holiday on chhattisgarh Foundation Day: सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि राज्य स्थापन दिवस यानि 1 नवंबर को सभी शासकीय कार्यालय और संस्थाएं बंद रहेगी। हालांकि बैंक, कोषालय और उप कोषालय पर ये निर्देश लागू नहीं होगा।

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 04:13 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 04:45 PM IST

रायपुर : Order issued for holiday on chhattisgarh Foundation Day, छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने स्थापना दिवस पर छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि राज्य स्थापन दिवस यानि 1 नवंबर को सभी शासकीय कार्यालय और संस्थाएं बंद रहेगी। हालांकि बैंक, कोषालय और उप कोषालय पर ये निर्देश लागू नहीं होगा।

read more:  Railway fare reduced: रेलवे ने मुल्क को दी बड़ी सौगात.. 10 फ़ीसदी तक घटाया पैसेंजर ट्रेनों का किराया, AC क्लास के सवारियों को भी बड़ी राहत, देखें आदेश

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस समारोह 1 नवंबर को लेकर इस बार तारीखों का पेंच सामने आ रहा है। दरअसल, इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को और उसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा है। ऐसे में इन्ही दिनों में राज्योत्सव का आयोजन मुश्किल लग रहा है।

read more:  कूटनीतिक फेरबदल के बीच बांग्लादेश ने भारत से अपने राजदूत को वापस बुलाया

सूत्रों की मानें तो इस बार राज्योत्सव तीन दिनों का यानि 4 से 6 नवंबर तक का हो सकता है। हालाकि इस मामले में सरकार का फैसला आना अभी बाकी है।

बता दें कि राज्य गठन पर हर साल होने वाला आयोजन छत्तीसगढ़ के गौरव से जुड़ा एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इसकी तैयारी पिछले कुछ महीनों से चल रही है। इस अवसर पर राज्य का गौरव बढ़ाने वाले लोगों को राज्य अलंकरण पुरस्कारों से नवाजा जाता है। इसके लिए भी प्रक्रिया चल रही है। लेकिन इस बार के राज्योत्सव के दौरान ही सबसे बड़ा धार्मिक पर्व भी आ रहा है। बताया गया है कि 1 नवंबर को दीपावली और 2 को गोवर्धन पूजा, 3 को भाईदूज होने के कारण लोग राज्योत्सव में शामिल नहीं हो पाएंगे। लिहाजा इस संबंध में अब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर ये विचार चल रहा है कि राज्योत्सव की तारीख को बढ़ाया जाए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो