Ajay Chandrakar’s big statement on congress: रायपुर। कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला के पत्र पर पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने कांग्रेस को आतंकी संगठन बताया है। अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल ने स्वीकार किया कि कांग्रेस में स्लीपर सेल है। इसका मतलब है कि कांग्रेस एक आतंकी संगठन है, उस आतंकी संगठन से किसी को भी खतरा हो सकता है। इसलिए रामकुमार शुक्ला के बयान में कहीं भी अतिशयोक्ति नहीं है कोई भी स्लीपर सेल वाला उनकी हत्या कर सकता है। प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए।
वहीं आयकर विभाग के नोटिस को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन करने पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि आयकर के नोटिस में क्या है? उन्होंने कब तक अमाउंट जमा करने कहा है ? उसे कांग्रेस नहीं बताती कांग्रेस अपने आप को विक्ट्रिम साबित करना चाहती है। कानूनी प्रक्रिया में आयकर की कार्रवाइयों का सामना करना चाहिए। विक्ट्रिम की तरह खुद को पेश नहीं करना चाहिए। अजय चंद्राकर ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है।
read more: शिवसेना नेता शिवतारे ने लिया ‘यूटर्न’, कहा- बारामती से नहीं लड़ेंगे चुनाव
इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा पूर्व सीएम भूपेश ने पारिवारिक संस्थान की तरह सरकार चलाई। जिन कार्यकर्ताओं को पूछा नहीं गया था वे तो बोलेंगे। कई लोग एक ही परिवार की आरती कर परेशान हैं, लोग मानसिक रूप से थक जाते हैं, पार्टी छोड़ने का यही कारण है।