रायपुर। Ajay Chandrakar Statement: एक तरफ जहां देशभर में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर राधिका खेड़ा के विवाद मामले सुर्खियों में हैं। जिसे लेकर अब भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि,यह सब औपचारिकता है। कांग्रेसियों ने एक महिला के साथ अपमानजनक व्यवहार किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, राधिका खेड़ा इतनी असुरक्षित हो गई कि वे पीसीसी चीफ के पास जाने के लिए अपनी मां को लेकर गई। यह कांग्रेस की संस्कारहीनता है। महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार करना है यह कांग्रेस को नहीं पता। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं चरणदास महंत के एक बयान पर अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। दरअसल, मोदी, शाह 10वीं पास हमें क्या संविधान सिखाएंगे चरणदास महंत के इस बयान पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, वे संतुलित बोलने वाले आदमी हैं और अगर असंतुलित बोल रहे इसके पीछे कहीं न कहीं कोई कारण है। चरणदास पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भाभी जी को चुनाव लड़ाकर कोई गलती की, ऐसा मुझे लगता हैं। अजय चंद्राकर यहीं नहीं रूके उन्होंने अपने बयानों के घेरे में पीसीसी चीफ दीपक बैज को भी ले लिया।
कहा सड़क छाप भाषा का प्रयोग किया
Ajay Chandrakar Statement: पीसीसी चीफ दीपक बैज के पीएम मोदी को कलाकार बताने के सवाल पर अजय चंद्राकर ने कहा, कांग्रेस नेताओं के भाषा का स्तर गिरता जा रहा है। पीएम जैसे पद के लिए इन्होंने सड़क छाप भाषा का प्रयोग किया है। राष्ट्रीय स्तर से लेकर लोकल स्तर के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, दीपक बैज ऐसे स्क्रिप्टेड लीडर हैं जो भूपेश बोल दे या पेपर में वे जो पढ़ ले अपनी भाषा में वे उसे दोहरा देते हैं। बैज का कोई मौलिक चिंतन नहीं हैं।