Aijaz Dhebar Warning for Suicide to Raipur SSP Santosh Singh

Aijaz Dhebar Warning for Suicide: ‘….खुदकुशी कर लूंगा और लिखूंगा SSP संतोष सिंह का नाम’ जानिए मेयर एजाज ढेबर ने क्यों कही ये बात

Aijaz Dhebar Warning for Suicide: '....खुदकुशी कर लूंगा और लिखूंगा SSP संतोष सिंह का नाम' जानिए मेयर एजाज ढेबर ने क्यों कही ये बात

Edited By :   |  

Reported By: Sandeep Shukla

Modified Date: July 29, 2024 / 04:10 PM IST
,
Published Date: July 29, 2024 3:38 pm IST

रायपुर: Aijaz Dhebar Warning for Suicide राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ हाल ही में शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने, मारपीट और बलवा के मामले को लेकर FIR की गई है। वहीं FIR दर्ज होने के बाद आज यानि 29 जुलाई को एजाज ढेबर सहित कई कांग्रेस नेता SSP को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान मेयर ढेबर ने कहा कि FIR वापस नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगा और चिट्ठी में SSP संतोष सिंह का नाम लिखूंगा।

Read More: Rahul Gandhi Speech Today in Parliament: ‘मेरे से सवाल नहीं पूछ सकते आप’ ओम बिरला से राहुल गांधी ने ऐसा क्या पूछ लिया कि तमके स्पीकर

Aijaz Dhebar Warning for Suicide मिली जानकारी के अनुसार मेयर एजाज ढेबर आज FIR पर SSP को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान ढेबर ने SSP संतोष सिंह से कहा कि या ता मेरे खिलाफ हुई FIR को शून्य करें या 25 हजार लोगों पर मामला दर्ज करें। मेयर ढेबर ने कहा कि FIR वापस नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगा और चिट्ठी में SSP संतोष सिंह का नाम लिखूंगा। मेयर की धमकी को सुनते ही SSP संतोष सिंह ने कहा कि कानून को अपने हिसाब से काम करने दीजिए। लेकिन जैसे ही ढेबर ने आत्महत्या की बात कही उन्होंने कहा कि आपको क्या करना है आप तय कीजिए।

Read More: Rahul Gandhi Speech Today in Parliament: सदन में राहुल गांधी की बात सुनकर सिर पीटने लगीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानिए नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा क्या कह दिया 

बता दें कि, 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का आह्वान किया था। इस दौरान कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे। विधानसभा घेराव के दौरान रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में महापौर एजाज ढेबर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते और गाली गलौज करते हुए नजर आए थे। भाजपा ने महापौर ढेबर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं अब पुलिस ने महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की थी।

Read More: Rahul Gandhi in Parliament: ‘अब आपके लिए नहीं हैं मध्यमवर्गीय परिवार, आपने उनकी पीठ और छाती में मारी छूरी’… बजट के प्रावधानों को लेकर राहुल ने मोदी सरकार को घेरा 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो