Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुर: Aijaz Dhebar Warning for Suicide राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ हाल ही में शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने, मारपीट और बलवा के मामले को लेकर FIR की गई है। वहीं FIR दर्ज होने के बाद आज यानि 29 जुलाई को एजाज ढेबर सहित कई कांग्रेस नेता SSP को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान मेयर ढेबर ने कहा कि FIR वापस नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगा और चिट्ठी में SSP संतोष सिंह का नाम लिखूंगा।
Aijaz Dhebar Warning for Suicide मिली जानकारी के अनुसार मेयर एजाज ढेबर आज FIR पर SSP को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान ढेबर ने SSP संतोष सिंह से कहा कि या ता मेरे खिलाफ हुई FIR को शून्य करें या 25 हजार लोगों पर मामला दर्ज करें। मेयर ढेबर ने कहा कि FIR वापस नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगा और चिट्ठी में SSP संतोष सिंह का नाम लिखूंगा। मेयर की धमकी को सुनते ही SSP संतोष सिंह ने कहा कि कानून को अपने हिसाब से काम करने दीजिए। लेकिन जैसे ही ढेबर ने आत्महत्या की बात कही उन्होंने कहा कि आपको क्या करना है आप तय कीजिए।
बता दें कि, 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का आह्वान किया था। इस दौरान कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे। विधानसभा घेराव के दौरान रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में महापौर एजाज ढेबर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते और गाली गलौज करते हुए नजर आए थे। भाजपा ने महापौर ढेबर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं अब पुलिस ने महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की थी।
▶“रायपुर: राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ हाल ही में शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने, मारपीट और बलवा के मामले को लेकर FIR की गई है।
▶“वहीं FIR दर्ज होने के बाद आज यानि 29 जुलाई को एजाज ढेबर सहित कई कांग्रेस नेता SSP को ज्ञापन देने पहुंचे थे।
▶“इस दौरान मेयर ढेबर… pic.twitter.com/niU0hXW1hr
— IBC24 News (@IBC24News) July 29, 2024
Bhilai Suicide News : प्रेमी जोड़े ने Train से कटकर…
11 hours ago