प्रदेश के 11.74 लाख किसानों को बांटा गया 5250 करोड़ रुपए का कृषि ऋण, CM साय ने दिए योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश

Agricultural loan for Chhattisgarh farmers : प्रदेश में अब तक 11.74 लाख किसानों को राज्य सहकारी बैंकों के द्वारा 2058 सहकारी समितियों के माध्यम से 5250 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया गया है।

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 05:00 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 05:01 PM IST

रायपुर: Agricultural loan for Chhattisgarh farmers  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में राज्य के अधिक से अधिक किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 11.74 लाख किसानों को राज्य सहकारी बैंकों के द्वारा 2058 सहकारी समितियों के माध्यम से 5250 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया गया है।

इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा किसानों को 7300 करोड़ रूपए ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक वितरित कुल राशि लक्ष्य का लगभग 72 प्रतिशत है। किसानों को उनके मांग और रकबे के अनुरूप अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जा रहा है। जबकि पिछले वर्ष आज की स्थिति में 5 हजार करोड़ रुपए के अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित किए गए थे।

read more: Bijli Bill Mafi Yojana: क्या आपका भी है भारी-भरकम बिजली बिल.. सरकार ख़ुद कर रही है माफ़.. इस Link पर जाकर तत्काल करें आवेदन..

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेती-किसानी की प्रारंभिक जरूरतों को पूरा करने तथा खेती-किसानी में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना प्रारंभ किए गए थे। इसके अलावा किसानों को साहूकारों के चंगुलों से बचाना इसका एक प्रमुख उद्देश्य था।

वर्तमान समय में इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। इससे किसानों को प्रारंभिक जरूरतों के लिए न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि फसलों के उत्पाद में लगातार वृद्धि हो रही है।

read more:  Rahul Gandhi Statement : ‘हार-जीत जीवन में लगी रहती है’, स्मृति ईरानी के खिलाफ ना करें अपमानजनक या भद्दी टिप्पणी, जानें राहुल गांधी ने क्यों कही ये बात