CG News: पटवारियों के बाद अब तहसीलदार भी हड़ताल पर, कोर्टरूम में नायब तहसीलदार से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल |

CG News: पटवारियों के बाद अब तहसीलदार भी हड़ताल पर, कोर्टरूम में नायब तहसीलदार से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल

Tehsildar strike in chhattisgarh: आज छत्तीसगढ़ कनिष्क प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों ने विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा और सचिव अविनाश चंपावत को ज्ञापन सौंपा है।

Edited By :  
Modified Date: July 9, 2024 / 07:46 PM IST
,
Published Date: July 9, 2024 7:45 pm IST

रायपुर। Tehsildar strike in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में जारी पटवारियों की हड़ताल के बीच अब प्रदेश के नायब तहसीलदार और तहसीलदारों ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के तमाम अधिकारी कल यानी 10 जुलाई से तीन दिनों की हड़ताल पर जा रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ कनिष्क प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों ने विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा और सचिव अविनाश चंपावत को ज्ञापन सौंपा है।

read more:  All School Closed: प्रदेश के इन जिलों में अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से जारी हुआ आदेश 

ये सभी महासमुंद के झलप में कोर्ट रूम में ही नायब तहसीलदार पर हमले से आक्रोशित हैं। उन्होंने 7 सूत्रीय मांग रखते हुए सामूहिक हड़ताल पर जाने की जानकारी दी। इनकी प्रमुख मांगों में तहसील कार्यालय में पुलिस सुरक्षा देने की मांग, प्रमोशन के लिए 50:50 रेसियो में पद रखने की मांग, ऑफिस में संसाधन और स्टाफ देने की मांग, सत्कार और दूसरे कार्यों के लिए भत्ता देने की मांग, वेतन विसंगति दूर करने की मांग प्रमुख है। साथ ही मांग पूरी नहीं हुई तो अऩिश्चतकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है। इस फैसले से कामकाज पूरी तरह से चरमरा जाएगी।

read more: Mumbai 7 Stations New Name: बदले जाएंगे इन सात रेलवे स्टेशनों के नाम, विधान परिषद में सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव 

बता दें कि महासमुंद में नायब तहसीलदार को कार्यालय में कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद प्रदेशभर के तहसीलदार आक्रोश में है। इसके पहले ही प्रदेश भर के पटवारी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं अब प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी हड़ताल पर जा रहे हैं, जिससे राजस्व विभाग के सभी काम प्रभावित होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers