रायपुर। Brijmohan Agrawal: लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने प्रचंड मतों से जीत दर्ज की है। रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने 5 लाख से भी ज्यादा मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े अंतर से और पूरे देश में नौवें सबसे अधिक अंतर से विजय हासिल करने वाले प्रत्याशी बने। जिसे लेकर भाजपा आज एक भव्य जन आभार रैली निकालने की तैयारी में है।
बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के नव निर्वाचित सांसद हैं। वहीं आज 14 जून को निकलने वाली जन आभार रैली के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई एवं जिम्मेदारियां बांटी गई। आज के इस विजय आभार रैली में बृजमोहन अग्रवाल रिकॉर्ड मतो से मिली ऐतिहासिक जीत के लिए जनता के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रगट करेंगे।
Brijmohan Agrwal: बताया गया कि माँ बंजारी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर विजय आभार रैली की शुरुआत होगी। रायपुर लोकसभा से हमारे नवनिर्वाचित सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता अजेय योद्धा कहे जाने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त की, जो कार्यकर्ताओें के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। जनता द्वारा मिले इस अपरिमित प्रेम और सहयोग के लिए जनता का आभार प्रदर्शन के लिए ही आज बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विजय आभार रैली निकाली जा रही है।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
9 hours ago