रायपुर: ACB raid in 6 districts of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 6 जिलों में एक साथ दबिश दी है। इस छापेमारी में गांजा तस्करी में लिप्त तीन जीआरपी के सिपाहियों के ठिकाने और रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार लेखा अधिकारी के ठिकानें भी शामिल हैं।
दरअसल, एसीबी ने छापेमारी के लिए रायपुर और बिलासपुर में आधा दर्जन से अधिक टीमें बनाई थी। रविवार का दिन होने और मौसम में बारिश की वजह से लोग सुबह-सुबह दरवाजे की बेल बजने पर समझ नहीं पाए कि इतनी जल्दी कौन आया। जब लोगों ने आंखें मलते हुए दरवाजा खोला तो सामने एसीबी अफसर और पुलिसकर्मी खड़े मिले।
बता दें कि बिलासपुर जिले में गांजा तस्करी करते हुए पकड़े गए जीआरपी के आरक्षकों मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर और लक्ष्मण गाइन के खिलाफ एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू की है। एसीबी ने इनके ठिकानों और संबंधित स्थानों पर रायपुर और बिलासपुर की 6 टीमों के साथ छापेमारी की। इस दौरान इन तीनों के घरों से लाखों रुपये के आभूषण, संपत्ति के दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट और निवेश से संबंधित कागजात बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों की जांच और अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।
वहीं 12 सितंबर को जनपद पंचायत बोड़ला, जिला कवर्धा के सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर को एसीबी रायपुर की टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। जांच में पाया गया कि आरोपी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में अपराध दर्ज किया गया। एसीबी ने कवर्धा और राजनांदगांव जिलों में तीन स्थानों पर छापेमारी की, जहां से आरोपी और उसकी पत्नी के नाम पर कई एकड़ जमीन, प्लॉट, मकान और बैंक अकाउंट से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए। इन दस्तावेजों की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।
read more: बरेली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के बाद करीब छह बच्चे छटपटाने लगे, जांच के निर्देश