अभनपुर विधायक का वीडियो वायरल, अधिकारियों को उल्टा लटकाने की बात कह रहे इंद्र कुमार साहू

Abhanpur MLA video viral: अभी तक संकोच में Bjp कार्यकर्ता परिचय नहीं देते थे। अधिकारी के मना करने पर बीजेपी कार्यकर्ता वापस आ जाते थे। अब परिचय देकर कहेंगे काम करना है कि नहीं बताओ।

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 02:35 PM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 02:37 PM IST

रायपुर। Abhanpur MLA video viral अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक इंद्र कुमार अधिकारियों को उल्टा लटकाने की बात कह रहें हैं। यह वीडियो रथयात्रा के दिन अभनपुर में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है।

विधायक इंदर कुमार साहू ने कहा कि हमे रंगदारी से चलना पड़ेगा, तब हमारा काम तत्परता से होगा। अभी तक संकोच में Bjp कार्यकर्ता परिचय नहीं देते थे। अधिकारी के मना करने पर बीजेपी कार्यकर्ता वापस आ जाते थे। अब परिचय देकर कहेंगे काम करना है कि नहीं बताओ।

read more:  भाजपा कार्यसमिति की बैठक: केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा ‘290 को अल्पमत की सरकार कहते हैं कांग्रेसी 

read more: T20 World Cup 2024: राहुल द्रविड़ ने जीत लिया सभी का दिल, बिना हिचक ढाई करोड़ रुपए कर दिए कुर्बान