knife attack video in Raipur jio mart

रायपुर के जियो मार्ट में चाकूबाजी का वीडियो आया सामने, देख कर हैरान रह जाएंगे आप, आरोपी युवक गिरफ्तार

knife attack video in Raipur jio mart : कटोरा तालाब स्थित जियो मार्ट में युवक पर मिर्ची पाउडर डालकर धारदार हथियार से हमला करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसके बाद पतासाजी कर फरार आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Edited By :  
Modified Date: October 1, 2024 / 07:07 PM IST
,
Published Date: October 1, 2024 7:07 pm IST

रायपुर: knife attack video in Raipur jio mart  राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से दुकान में घुसकर युवक पर धारदार चाकू से हमला किया है। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है। कटोरा तालाब स्थित जियो मार्ट में युवक पर मिर्ची पाउडर डालकर धारदार हथियार से हमला करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसके बाद पतासाजी कर फरार आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

चाकूबाजी के सामने आए इस वीडियो में देखा जा रहा है कि दो युवक काउंटर के पास बैठे हैं ऐसे में एक युवक गेट खोलकर अंदर घुसता है। और अपने पास रखे चाकू को निकलता है और बिना कुछ बोले ही वहीं पर बैठे युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर देता है।

read more: सरकारी नियंत्रण से मुक्त होंगे मंदिर! हिंदू संगठनों के आक्रोश के बाद मंत्री केदार कश्यप ने दिया ये आश्वासन

इसके पहले कि कोई कुछ समझ पाता युवका चाकू से दनादन वार करके फरार हो गया। वहीं सामने लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है। वीडियो के हाथ लगने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश करके उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।

40 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर और एक खरीददार गिरफ्तार

रायपुर में लगातार अपराधों से जुड़ी खबर सामने आ रही हैं। रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही मे 40 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर और एक खरीददार गिरफ्तार किए गए हैं। उड़ीसा के बालंगीर से तस्करी कर मंडला मप्र लेकर जाते हुए इन्हे दबोचा गया है। तस्करों ने इको कार में स्पेशल चेंबर में रखकर तस्करी कर रहे थे। जब्त गांजे की कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपए बताई जा रही है। एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह ने इसका खुलासा किया है। सायबर सेल के नारकोटिक्स विंग की कार्यवाही बताई जा रही है।

read more:  दिलचस्प हैं ऋषभ पंत, सही भावना से खेलते हैं : मार्नस लाबुशेन

रायपुर पुलिस की सायबर सेल ने 2 महीने में नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 19 मामलों में 42 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। वहीं 1 करोड़ 60 लाख 11 हजार 550 रुपए कीमत का नशे का सामान किया जब्त किया है। पुलिस ने दो ड्रग पैडलरों की संपत्ति को कुर्क करवाने की प्रक्रिया की शुरू की है। एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

read more: इजराइली हमले के बीच दक्षिण लेबनान में ही रहेंगे यूएनआईएफआईएल के भारतीय सैनिक

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो