CG Road Accident: साल के आखिरी दिन हादसों से दहला छत्तीसगढ़.. 1 स्कूली बच्चे समेत 6 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल, मचा हड़कंप

CG Road Accident: साल के आखिरी दिन हादसों से दहला छत्तीसगढ़.. 1 स्कूली बच्चे समेत 4 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 01:46 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 01:47 PM IST

CG Road Accident: रायपुर/बालोद। साल 2024 को खत्म होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। हर किसी को नए साल का बेसर्बी से इंतजार है। आज शाम कई लोग नए साल का जश्न धूमधाम से मनाने वाले हैं। इसी बीच साल के आखिरी दिन कई बड़े ऐसे हादसे हुए जिसने लोगों को चौंका कर रख दिया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, आरंग,  बालोद और सुरजपुर में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Read More: Shahar Qazi Appeal For New Year 2025: ‘नए साल का जश्न नहीं मनाएगा मुस्लिम समाज..’ शहर काजी ने की अपील, जानें वजह 

Raipur Road Accident

राजधानी रायपुर के सिलतरा ओवर ब्रिज में आधी रात को बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि, तकनीकी खराब आने पर तूफान सवारी वाहन सुधारने के दौरान सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था की गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे बैठे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में मौके पर ही दो नाबालिग लड़का-लड़की की मौत हो गई। बता दें कि, हादसे में एक ही परिवार के 13 लोग घायल हुए हैं। सभी धमतरी निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी जगन्नाथपुरी से अमरकंटक दर्शन कर धमतरी जा रहे थे। हालांकि, आरोपी ट्रक ड्राइवर हिरासत में ले लिया है। धरसीवां थाना के सिलतरा पुलिस चौकी इलाके का यह पूरा मामला है।

Read More: MP Ujjain Road Accident: साल के आखिरी दिन बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी वाहन, तीन लोगों की मौत, कई घायल 

Balod Road Accident

छत्तीसगढ़ के बालोद में स्कूली बच्चों से भरी वाहन पलट गई। इस हादसे में 1 बच्चे की मौत हो गई तो वहीं, 4 घायल और 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा गुरूर थाना के सोहपुर के पास हुआ। वाहन में 12 बच्चे सवार थे।

Read More:  Ramanujganj Crime News: शर्मसार.. पिता ने अपनी ही 12 साल की बेटी के साथ किया घिनौना काम, खुलासा होने पर पीड़िता की मां ने उठाया ये कदम 

Surajpur Road Accident

सूरजपुर में ऑटो और चार पाहिया वाहन में टक्कर हो गई। इस हादसे में 1 महिला की मौत हुई तो वहीं, 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पचीरा इलाके की घटना बताई जा रही है। बता दें कि, सभी दशगात्र कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।

Arang Road Accident

आरंग में एक बार फिर रेत से भरे बेलगाम हाईवा वाहन का कहर देखने को मिला है। ग्राम भलेरा में रेत से भरे हाईवा वाहन ने एक बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार पति -पत्नी की मौत हो गई। मृतक ग्राम भलेरा में अपने रिश्तेदार के यहां जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गौरभाट जा रहे थे। हालांकि, आरंग पुलिस ने आरोपी हाईवा वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp