CG Road Accident: रायपुर/बालोद। साल 2024 को खत्म होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। हर किसी को नए साल का बेसर्बी से इंतजार है। आज शाम कई लोग नए साल का जश्न धूमधाम से मनाने वाले हैं। इसी बीच साल के आखिरी दिन कई बड़े ऐसे हादसे हुए जिसने लोगों को चौंका कर रख दिया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, आरंग, बालोद और सुरजपुर में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
राजधानी रायपुर के सिलतरा ओवर ब्रिज में आधी रात को बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि, तकनीकी खराब आने पर तूफान सवारी वाहन सुधारने के दौरान सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था की गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे बैठे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में मौके पर ही दो नाबालिग लड़का-लड़की की मौत हो गई। बता दें कि, हादसे में एक ही परिवार के 13 लोग घायल हुए हैं। सभी धमतरी निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी जगन्नाथपुरी से अमरकंटक दर्शन कर धमतरी जा रहे थे। हालांकि, आरोपी ट्रक ड्राइवर हिरासत में ले लिया है। धरसीवां थाना के सिलतरा पुलिस चौकी इलाके का यह पूरा मामला है।
छत्तीसगढ़ के बालोद में स्कूली बच्चों से भरी वाहन पलट गई। इस हादसे में 1 बच्चे की मौत हो गई तो वहीं, 4 घायल और 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा गुरूर थाना के सोहपुर के पास हुआ। वाहन में 12 बच्चे सवार थे।
सूरजपुर में ऑटो और चार पाहिया वाहन में टक्कर हो गई। इस हादसे में 1 महिला की मौत हुई तो वहीं, 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पचीरा इलाके की घटना बताई जा रही है। बता दें कि, सभी दशगात्र कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।
आरंग में एक बार फिर रेत से भरे बेलगाम हाईवा वाहन का कहर देखने को मिला है। ग्राम भलेरा में रेत से भरे हाईवा वाहन ने एक बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार पति -पत्नी की मौत हो गई। मृतक ग्राम भलेरा में अपने रिश्तेदार के यहां जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गौरभाट जा रहे थे। हालांकि, आरंग पुलिस ने आरोपी हाईवा वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया है।