रायपुर । शहीद उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज, शहीद प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण और शहीद प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप को आज राष्ट्रपति ने कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। ये तीनों जवान 2021 में नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहीद दीपक भारद्वाज का सम्मान लेने उनके पिता राधेलाल भारद्वाज अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे।
यह भी पढ़े : कल रायपुर आएंगी PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, मंत्रियों की लेंगी बैठक…
इसके पूर्व में वर्ष 2010 में शहीद तत्कालिन पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव स्व. विनोद चौबे को मृत्यु उपरान्त एवं वर्ष 2015 में एसटीएफ के तत्कालिन प्रधान आरक्षक राजेश आत्रा (वर्तमान में पेट्रोल कमाण्डर) को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।
जो शहीद हुए हैं उनकी..जरा याद करो क़ुर्बानी..
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान अनुकरणीय साहस का परिचय देते हुये, देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान अर्पित करने वाले उनि. दीपक भारद्वाज जी, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण जी एवं एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप जी की वीरता को सम्मान देते… pic.twitter.com/euUu2r8qr2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2023
यह भी पढ़े : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने दिया मुंबई इंडियंस को दिया 200 रन का टारगेट