Raipur Hindi News: ‘खुले में पड़े पैकेट का खाना खाकर 20 गायों की मौत’ अजय चंद्राकर के आरोप पर मंत्री लखमा बोले- मुझे तो अभी पता चला

'खुले में पड़े पैकेट का खाना खाकर 20 गायों की मौत' अजय चंद्राकर के आरोप पर मंत्री लखमा बोले- मुझे तो अभी पता चला! 20 cows dies in Raipur

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 11:07 AM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 11:07 AM IST

रायपुर: 20 cows dies in Raipur राजधानी रायपुर में हाल में राजिव युवा मितान सम्मलेन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। लेकिन कार्यक्रम के बाद ये बात सामने आई कि जिस कंपनी को कार्यक्रम के दौरान खाने का ठेका दिया गया था, उसने बड़ी लापरवाही की है। कंपनी ने हजारों पैकेट खाना बिना बांटे ही फेंक दिया। बताया जा रहा है कि खाना दो दिन पहले ही पैक कर दिया गया था, जिसके चलते खाना खराब हो गया था। चुनावी साल में अब ये मामला तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक ने अरोप लगाते हुए कहा है कि खराब खाना खाकर 20 गायों की मौत हो गई।

Read More: Free Apple Tv subscription: ग्राहकों की मौज ही मौज.. फ्री में मिल रहा है Apple TV+सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाए लाभ 

20 cows dies in Raipur पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का कहना है कि खुले में पड़े खाने के पैकेट्स का खाना खाने से 20 गायों की मौत हो गई। राजीव युवा मितान क्लब को एक अरब तीस करोड़ दिए गए हैं। कांग्रेस वाले ख़ाना नहीं खिलाए, बल्कि चखना दिए थे। पैसा शराब पीने के लिए दिया गया है, लेकिन चखना थर्ड ग्रेट का था। उन्होंने कांग्रेसियों का शराबी बताते हुए कहा कि गौ माता का श्राप लगेगा।

Read More: Lok Sabha Election 2024: ‘मैं अपने भाई के लिए और मेरा भाई मेरे लिए अपनी जान भी दे सकता है’, प्रियंका गांधी का केंद्र पर पलटवार

वहीं दूसरी ओर इस मामले में मंत्री कवासी लखमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा ​कि मुझे तो इस बात की जानकारी आपसे यानि मीडिया से मिली है। क्या सही क्या गलत उसका पता लगाएंगे, जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।

Read More: 7th pay commission Latest News: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी, सरकार ने कृष्ण जन्मा​ष्टमी से पहले खुशियों से भर दी झोली

गौरतलब है कि कार्यक्रम स्थल से लेकर मुक्तांगन तक जगह-जगह हजारों फ़ूड पैकेट फेंके हुए मिले। आयोजन स्थल के बाहर कीचड़ में भी सील बंद फूड पैकेट का अंबार नजर आया। हर पैकेट की कीमत लगभग 200 रुपए बताई जा रही है और 15000 पैकेट फेंके गए हैं। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 30 लाख का खाना बर्बाद हुआ है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक