रायपुर: 2 thousand crore liquor scam in Chhattisgarh , 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामला में ईडी की विशेष कोर्ट में अभियोजन शिकायतें रजिस्टर्ड हुई हैं। 9 व्यक्तियों और संस्थाओं को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
आरोपियों में अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लों, अरुणपति, अमित सिंह, मेसर्स पेट्रोसन बायो रिफाइनरीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ढिल्लों सिटी मॉल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स आदिप एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल हैं। न्यायालय ने शिकायतों का संज्ञान 5 अक्टूबर, 2024 को लिया। PMLA की स्पेशल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी।
कोयला घोटाला मामले में एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने गुरुवार को एसीबी की विशेष कोर्ट में दो आरोपियों मनीष उपाध्याय और रजनीकांत तिवारी के खिलाफ पूरक चालान (अभियोग पत्र) पेश किया है। ईओडब्ल्यू की ओर से करीब 2 हजार पन्नों से ज्यादा का चालान व 25 पेज की समरी के साथ एक पेन ड्राइव भी कोर्ट को सौंपी है। इस मामले की अगली सुनवाई 05 दिसंबर को होगी।
कोयला घोटाले के गिरफ्तार आरोपी मनीष उपाध्याय और रजनीकांत तिवारी के खिलाफ अवैध कोल लेवी वसूली मामले में जांच ब्यूरो ने धारा 120 बी, 384. 420 एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 7-ए. 12 के तहत कोर्ट में अपना पूरक चालान पेश किया है। बताया जा रहा है कि मनीष उपाध्याय सूर्यकांत तिवारी के लिए वसूली करता था और उन पैसों को लाकर सूर्यकांत तिवारी का मौसी का लड़का रजनीकांत तिवारी को लाकर देता था।
वहीं रजनीकांत तिवारी उन पैसों को एक डायरी में दर्जकर सूर्यकांत तिवारी के कहने पर सौम्या चौरसिया समेत कई आलाधिकारियों तक पहुंचाने का काम करने का आरोप है। गौरतलब है कि कोल घोटाले में मनीष उपाध्याय और रजनीकांत तिवारी समेत सूर्यकांत तिवारी पहले से ही रायपुर जेल में बंद हैं।