रायपुर : Krishna Janmashtami In Raipur : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में इस समय जन्माष्टमी की धूम है। प्रदेश के अलग-अलग मंदिरों में शाम से ही जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है। वहीं बात करे राजधानी रायपुर की तो रायपुर के प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। रायपुर के टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर, जैतू साव मठ और समता कालोनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली।
Krishna Janmashtami In Raipur : बता दें कि, 200 साल पुराने जैतू साव मठ में मंदिर प्रांगण में भजन संध्या और नृत्य का आयोजन किया गया। यहां भक्तजन राधा कृष्ण का भेष धारण कर प्रस्तुति दे रहे हैं। वहीं रात 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ महाआरती की शुरुआत हुई। वहीं समता कालोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ गई है। इस मंदिर को फूलों से विशेष रूप से सजाया गया है। वहीं मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। भक्त इस भजन संध्या का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
Krishna Janmashtami In Raipur : बात की जाए टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर की तो यहां सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस्कॉन मन्दिर में सुबह से ही अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं रात 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ भगवान को छप्पन भोग का भोग लगाया गया। इसके बाद यहां भगवान की महाआरती की गई। इस्कॉन मंदिर में भी भजन संध्या के साथ-साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भक्त यहां झूमते हुए नजर आए।