Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर : Raipur Crime News : रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ 3 थाना इलाको में बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 अंतर्राज्यी तस्करों समेत कुल 4 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्यवाही मंदिर हसौद थाना इलाके में करते हुए लग्जरी वाहनों में गांजा तस्करी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गांजा लेकर उड़ीसा से निकले है। इसके बाद मंदिर हसौद थाना पुलिस ने रात में ही सभी वाहनों की बारीक से रोकर चेकिंग में जुट गई। आधी रात को दो लग्जरी चार पहिया थार और XUV को रोका गया तो उसमें कुल तीन लोग मिले और पूछताछ में सही जवाब नहीं देने पर संदेह के आधार पर वाहनों की तलाशी ली गई, तो दोनों वाहनों में करीब आरोपियों के कब्जे से 165 किलो गांजा मिला जिसे थाने लाकर जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक तीनों तस्करों ने अपना नाम वसीम अहमद एवं शहजाद खान है मूलतः राजस्थान के और राजनांदगांव निवासी तस्कर भूपेन्द्र कुमार देवदास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त गांजा समेत करीब 35 लाख रुपए का सामन जब्त किया है।
Raipur Crime News : वहीं नशे के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए खमतराई थाना पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम के साथ पंजाब के 01 अंतर्राज्यीय आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 450 ग्राम मादक पदार्थ अफीम जब्त की है जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने परमजीत सिंह निवासी जालंधर पंजाब को गिरफ्तार कर उसके पास से प्रतिबंधित अफीम जब्त की है। फिलहाल खमतराई थाना पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर जेल भेज दिया है।
Raipur Crime News : इसके अलावा तीसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए आमानाका थाना पुलिस ने इस्कॉन मंदिर सामने जी.ई.रोड में चारपहिया वाहन में गांजा के साथ आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी तस्कर के कब्जे से करीब साढ़े 18 किलो गांजा के साथ हीरापुर निवासी आरोपी ओमप्रकाश तिवारी उर्फ नीरज को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी तस्कर ने पुलिस को चकमा देने की नियत से गांजे के पैकेटों को कार के इंजन में रखकर ला रहा था। पुलिस ने जब्त गांजा समेत साढ़े 6 लाख रूपयो का माल जब्त किया है। फिलहाल आमनाका थाना पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जेल भेज दिया है।