Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर: Raipur Double Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। इस वारदात को अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग के चलते अंजाम दिया गया था। पुलिस ने ह्त्या के आरोपी व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बुधवार देर शाम एसएसपी रायपुर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
Raipur Double Murder Case: बता दें कि, आरोपी ऑटो चालक भरत दीवान और उसकी पत्नी पहले महिला के पड़ोस में रहते थे। इस दौरान ही भरत और महिला के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए। इसके बाद महिला उसकी पत्नी को सबकुछ बताने का डर दिखाकर उसे ब्लैकमेल करती थी। इन्ही सब से परेशान आरोप भरत ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
Raipur Double Murder Case: इसके बाद आरोपी पहले महिला की नाबालिग बेटी को ऑटो में बैठकर शिवानंद नगर अपने घर लेकर गया और उसके बाद धनेली आकर घर में अकेली मां की हत्या की। इसके बाद शिवानंद नगर में नाबालिग बेटी की हत्या कर उसकी लाश को ऑटो में लेकर आया और धनेली हाइवे पर फेंककर फरार हो गया था। इस घटना की जानकारी मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस गंभीरता से इस वारदात की जांच में जुट गई थी और अब पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
Follow us on your favorite platform:
Tigress in the Temple : इस मंदिर में पूजा करने…
54 mins agoआठ बारूदी सुरंग बरामद, सुरक्षाबलों ने किया नष्ट
2 hours ago