राजधानीवासी ध्यान दें! कल इन रास्तों पर भूलकर भी न करें सफर, हो सकती है परेशानी, जानें क्या है वजह

Raipur Police Issues Traffic Advisory due to BJP Yuva Morcha Protest

  •  
  • Publish Date - June 18, 2023 / 11:19 PM IST,
    Updated On - June 18, 2023 / 11:19 PM IST

रायपुरः Raipur Police Issues Traffic Advisory  राजधानी रायपुर में सोमवार को बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सप्रे शाला के सामने सभा कर रैली के रूप में सीएम हाउस का घेराव करने निकलेंगे। भाजयूमो ने नेताओं ने दावा किया है की प्रदर्शन में प्रदेश भर से 10 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे। प्रदर्शन के कारण सिविल लाइन की दिशा समेत सीएम हाउस जाने वाले कई रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे जिसके कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए पुलिस ने सुगम यातायात के लिए पार्किंग स्थल, डायवर्सन और प्रतिबंधित मार्गों की जानकारी जारी की है।

Read More : धीरेंद्र शास्त्री से खुन्नस निकालने शिवरंजनी के पिता ने रची थी साजिश! बेटी को बनाया था मोहरा, लेकिन खुल गई पोल 

Raipur Police Issues Traffic Advisory  जानकारी के अनुसार महिला थाना चौक, बुढ़ेश्वर चौक, खजाना चौक और पीडब्ल्यूडी चौक से सिविल लाइन जानेव वाले मार्ग बंद रहेंगे लोगों को दूसरे रास्तों से आवागमन करना होगा। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को महिला थाना चौक से ओसीएम चौक – काली माई चौक – कबीर चौक तक का रास्ता प्रदर्शन के दौरान बंद रहेगा। इसी प्रकार से केनाल रोड, पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक, इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक तक, सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक तक, सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा तक, बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक की सड़क प्रदर्शन खत्म होते तक पूरी तरह बंद रहेगी।

Read More : शराब तस्करी करने के लिए बीजेपी नेता कर रहे शराबबंदी की बात! कांग्रेस प्रवक्ता ने बोला भाजपा पर तीखा हमला 

प्रदर्शनकारी यहां पार्क करेंगे गाड़ी

वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की है। दुर्ग-बेमेतरा की ओर से आने वाले मारवाड़ी शमशान घाट, कैलाश पुरी ढाल,आउटडोर स्टेडियम पार्किंग में वाहन रखेंगे। कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले हिंद स्पोटर्स ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे। वहीं जगदलपुर, गरियाबंद एवं महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालक पुजारी पार्क पार्किंग, दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा बलौदा बाजार की ओर से आने वाले दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।