Corruption in Mowa Over Bridge: मोवा ओवरब्रिज के मरम्मत में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार! 24 घंटे में उखड़ने लगी सड़क, कई जगहों पर आई दरारें

मोवा ओवरब्रिज के मरम्मत में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार! Raipur News: Big corruption happened in the repair of Mowa Overbridge

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 02:21 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 02:48 PM IST

रायपुरः Corruption in Mowa Over Bridge राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज की बीतें दिनों मरम्मत की गई थी, लेकिन यह 24 घंटे भी सही ढंग से नहीं चल पाई। आवागमन शुरू होने के बाद ही डामर की नई सड़क उखड़ने लगी है। पंडरी से मोवा को जोड़ने वाला यह ओवरब्रिज कई जगहों से जर्जर हो गया था, जिसके बाद इसकी मरम्मत कराई गई। आठ जनवरी तक इस पर आवागमन को बंद किया गया था, लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई नई सड़क 24 घंटे भी नहीं चल पाई।

Read More : Amritsar Katihar Train Marpit Video: घुटने से दबाया गला, फिर बेल्ट से पीटा… ट्रेन में टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट का रेल यात्री से मारपीट करते वीडियो वायरल, ये थी वजह 

Corruption in Mowa Over Bridge बता दें कि मोवा ओवरब्रिज कई जगहों से जर्जर हो गया था। क्रैश बैरियर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। लोक निर्माण विभाग ने सरकार की अनुमति के बाद इस दोबारा बनाने का फैसला किया था। पहले के डामर और गिट्टी को उखाड़कर दोबारा डामर और गिट्टी बिछाने का काम किया गया। इसके लिए तीन जनवरी से आठ जनवरी तक ब्रिज को बंद कर काम कराया, लेकिन अब यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। यह 24 घंटे भी सही ढंग से नहीं चल पाई। आवागमन शुरू होने के बाद ही डामर की नई सड़क उखड़ने लगी है। कई जगहों पर दरारें आ गई है।

Read More : Ramlala Pran Pratishtha Mahotsav 2025: 22 जनवरी को नहीं इस दिन मनाई जाएगी भव्य श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ, जानिए क्या है कारण 

बताया जा रहा है कि मोवा ओवरब्रिज में नई सड़क के निर्माण के लिए भारी अनियमितता बरती गई है। इसमें डामर की चोरी की गई है। इसके अलावा डामर को चिपकाने के लिए तय मानक का टेमप्रेचर नहीं दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

मोवा ओवरब्रिज में हाल ही में किस कार्य की मरम्मत की गई थी?

मोवा ओवरब्रिज में जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत की गई थी, जिसमें पुराने डामर और गिट्टी को उखाड़कर नया डामर बिछाया गया था।

मोवा ओवरब्रिज की सड़क में क्या समस्याएं आईं?

नई सड़क के निर्माण के बाद 24 घंटे के भीतर डामर उखड़ने लगा और कई जगहों पर दरारें दिखाई दीं।

मोवा ओवरब्रिज की सड़क मरम्मत में क्या भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं?

जी हां, सड़क मरम्मत में डामर की चोरी और तय मानक के तापमान पर डामर को चिपकाने की अनियमितताएं पाई गई हैं।

मोवा ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान किन मापदंडों का पालन नहीं किया गया?

मरम्मत में निर्धारित मानक का तापमान न देने के कारण डामर की चिपकाई में कमी आई, जिससे सड़क का हाल खराब हो गया।

क्या मोवा ओवरब्रिज की मरम्मत में सुधार की उम्मीद है?

हालांकि, फिलहाल सड़क में खराबी आई है, लेकिन उम्मीद है कि इस मामले की जांच की जाएगी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।