Raipur Mowa Overbridge Closed: रायपुर के लोधी पारा चौक से मोवा अंडरब्रिज तक लगा लंबा जाम, ट्रैफिक में फंसे सैकड़ों लोग, इतने दिनों तक और करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

Raipur Mowa Overbridge Closed: रायपुर के लोधी पारा चौक से मोवा अंडरब्रिज तक लगा लंबा जाम, ट्रैफिक में फंसे सैकड़ों लोग, इतने दिनों तक और करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 12:57 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 01:02 PM IST

This browser does not support the video element.

रायपुर: Raipur Mowa Overbridge Closed राजधानी रायपुर स्थित मोवा अंडरब्रिज पर आज सुबह से ही लंबा जाम लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक किलामीटर दूर तक लंबी कतारे लगी हुई है। जिससे सैकड़ों लोग जाम में फंस गए हैं। मोवा ओवर ब्रिज बंद होने की वजह से राहगिरों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।

Read More: आज इन राशियों के लिए खु​लेगा किस्मत ​का पिटारा, माता लक्ष्मी की कृपा से कारोबार में मिलेगी खूब तरक्की, धन लाभ के बन रहे योग 

Raipur Mowa Overbridge Closed दरअसल, मोवा ओवरब्रिज का फ्लाइओवर का वजन अधिक बढ़ गया है। जिस वजह से मिलिंग मशीन से पीडब्ल्यूडी कि डामर की परतें उखाड़कर इसकी नए सिरे से डामरीकरण की जा रही है। काम आज से शुरू हो चुका है। जिसके चलते ओवर ब्रिज को आज से 8 तारीख तक बंद कर दिया गया है। जिसके चलते लोग अंडर ब्रिज से आना जाना कर रहे हैं। लेकिन अंडर ब्रिज चौड़ाई कम होने की वजह से यहां लंबी जाम लग गई है।

Read More: CG Hindi News: लौट रहा सुकून, बदल रही बस्तर की पहचान, सीएम साय ने 288 विकास कार्यों का किया लोकार्पण 

इन मार्गों को किया गया डाईवर्ड

ऐसे में पंडरी,मोवा,सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडर ब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर से अनुमति ली है। PWD विभाग ने ओवरब्रिज की मरमत के लिए 81 लाख का टेंडर जारी किया है। डामर की परत उखाड़ने का काम आज से शुरू हो गया है।

FAQ

1. मोवा ओवरब्रिज क्यों बंद किया गया है?

मोवा ओवरब्रिज का वजन अधिक बढ़ जाने के कारण इसकी मरम्मत और नए सिरे से डामरीकरण का काम किया जा रहा है। इस वजह से इसे 8 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

2. जाम की स्थिति क्यों बनी है?

ओवरब्रिज बंद होने के कारण सभी वाहन अंडरब्रिज से गुजर रहे हैं। अंडरब्रिज की चौड़ाई कम होने की वजह से एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

3. यातायात को किस ओर डायवर्ट किया गया है?

पंडरी, मोवा, और सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडरब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया गया है।

4. ओवरब्रिज की मरम्मत पर कितना खर्च किया जा रहा है?

पीडब्ल्यूडी विभाग ने ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए 81 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है।

5. मरम्मत का काम कब तक पूरा होगा?

डामर की परत उखाड़ने और नए डामरीकरण का काम 8 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp