Raipur Latest News: आईएएस के आवास पर आगजनी की घटना.. EV कार में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, ये सामान भी जलकर ख़ाक
इसी दौरान कार में जोरदार ब्लॉस्ट हुआ। इस विस्फोट के बाद आसपास के सामानों में आग लग गई।
Raipur Latest NewsRaipur Latest News
रायपुर: गंज थाना इलाके के ऑफिसर्स कालोनी में बड़ी घटना सामने आई है। यहाँ एक आईएएस अफसर के आवास के बाहर आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया है। इस घटना में दो कार और ऐसी समेत लाखों रुपये की कीमत का सामान जलकर ख़ाक हो गया है। पुलिस और दमकल मौके पर मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक ऑफिसर्स कालोनी में निवासरत सुधाकर खलखो फिलहाल तेलंगाना में है। वह वहां प्रेक्षक के तौर पर भेजे गए है। जानकारी के दौरान उनकी ईवी टाटा नेक्सन बंगले के बाहर चार्जिंग पर लगी हुई थी। इसी दौरान कार में जोरदार ब्लॉस्ट हुआ। इस विस्फोट के बाद आसपास के सामानों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग के चपेट में टाटा नेक्सॉन, एक इन्नोवा कार, दो चारपहिया और घर में लगा एसी जलकर ख़ाक हो गया है।

Facebook



