Raipur Cow Slaughter Case Update: पुलिस को मिली गो मांस खरीदने वालों की सूची, डायरी में लिखा है वजन और रेट, रायपुर गौकशी केस में बड़ा खुलासा..

पुलिस को मिली गो मांस खरीदने वालों की सूची, Raipur Cow Slaughter Case Update: Police got the list of cow meat buyers

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 08:29 AM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 10:27 AM IST

रायपुरः Cow slaughter in Raipur छत्तीसगढ़ में गौ हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो राजधानी रायपुर से भी ऐसे मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार देर रात राजधानी के मोमिन पारा में गौकशी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। यहां के एक घर में गौ मांस काटने का काम चल रहा था। गौ सेवकों की टीम को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौ मांस के टुकड़े जब्त की है। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं। फिलहाल पुलिस गौ मांस सहित सामानों को जब्त कर आजाद चौक थाने लाया है। वहीं एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Read More : PM मोदी का दो दिवसीय ओडिशा दौरा.. आज करेंगे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Cow slaughter in Raipur मिली जानकारी के अनुसार मोमिन पारा के एक घर के तीन कमरों में गौकशी का काम हो रहा था। गौसेवकों को इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। इसके बाद संदिग्ध घरों की रेकी की गई। सूचना पक्की होने पर पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी। गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को मौके से एक खुर्शीद अली नामक शख्स की आईडी भी मिली है। घर से दो-तीन डायरिया भी मिली हैं, जिसमें खरीदने बेचने वालों के नाम, वजन और रेट लिखा हुआ है। कमरों में ढाई से 3 फिट लम्बे चौड़े गौ मांस के टुकड़े बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं। मामले को लेकर गुस्साए गौ सेवकों ने चक्काजाम कर दिया।

Read More : Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल, घटना को लेकर पीएम मोदी, शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख 

जांच के समय चली गई बिजली, कई लोग फरार!

गौ सेवकों ने बताया कि पहली बार दरवाजा खुलने पर अंदर दो आदमी और दो से तीन महिलाएं दिखाई दीं। जांच के समय बिजली भी चली गई, जिससे चार से पांच लोग पिछले दरवाजे से फरार हो गए, लेकिन अवशेषों से स्पष्ट है कि गौकशी की गई है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और कानूनी कार्रवाई के लिए मांस के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा है।

Read More : MP-CG Weather Update: प्रदेश में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड, इस जिले में टूटा 65 साल का रिकॉर्ड, देश का दूसरा सबसे ठंडा शहर बना पचमढ़ी 

खून से सना हुआ एक ऑटो पुलिस को मिला

पुलिस ने खून से सना हुआ एक ऑटो भी मौके से जब्त किया है। आशंका है कि रायपुर के आसपास ही पहले गाय की हत्या की गई होगी। इसके बाद ऑटो में डालकर मांस को मोमिन पारा लाया गया होगा। रस्सियों के साथ मांस काटने का सामान मिलने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि मोमिन पारा मे भी गौ हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।