Raipur Changorabhata Chakubaji Live Video: सामने आया रायपुर चंगोराभाठा हत्याकांड के बाद का वीडियो, युवकों की हालात देख आपका भी दहल जाएगा दिल

Raipur Changorabhata Chakubaji Live Video: सामने आया रायपुर चंगोराभाठा हत्याकांड के बाद का वीडियो, युवकों की हालात देख आपका भी दहल जाएगा दिल

रायपुर: Raipur Changorabhata Chakubaji Live Video अपराध समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। सरकारें और प्रशासन अपराधों को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। कड़े कानून बनाए जा रहे हैं, तकनीकी साधनों का सहारा लिया जा रहा है, और जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां साल के आखिरी दिन मंगलवार को दो लोगों की हत्या हो गई। बदमाशों ने दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी।

Read More: #SarkarOnIBC24 : बैलेट पेपर से होगा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, Congress खुश, BJP का तंज 

Raipur Changorabhata Chakubaji Live Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके का है। पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि घटनास्थल पर रात में शराबकोरी हो रही थी, इसी दौरान बदमाशों के साथ दोनों युवक की विवाद हो गई। जिसके बाद बदमाशों ने दोनों युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे 112 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। ​जहां इलाज के दौरान देर रात एक युवक ने दम तोड़ दिया तो दूसरे युवक की सुबह 7 बजे मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में से एक प्रत्यक्षदर्शी भी है।

Read More: CG Ki Baat: ‘कांग्रेस में टिकट बिकता है!’ आरोप खुलेआम..नया संग्राम, क्या जुनेजा बनाम कुकरेजा की रंजिश ने खड़ा किया सियासी बखेड़ा? 

सामाने आया हत्याकांड के तुरंत बाद का वीडियो

आपको बता दें कि दोनों युवक देर रात शराब पीने के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान घटना स्थल पर शराबखोरी को लेकर बदमाशों के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद बदमाशों ने दोनों युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आशंका है कि बदमाशों ने पत्थर से हमला किया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को 112 में डालकर अस्पताल ले जाया गया। जिसका वीडियो भी अब सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक खून से लथपथ थे और उन्हें 112 में बैठाया जा रहा।

Read More: MP Ujjain Road Accident: साल के आखिरी दिन बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी वाहन, तीन लोगों की मौत, कई घायल 

घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात काबुल ली है। फिलहाल डीडी नगर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQ Section:

रायपुर चंगोराभाठा चाकूबाजी की घटना कब हुई?

यह घटना साल के आखिरी दिन मंगलवार को रात में हुई।

रायपुर चंगोराभाठा चाकूबाजी में कितने लोग मारे गए?

इस घटना में दो युवकों की जान चली गई।

चंगोराभाठा चाकूबाजी का कारण क्या था?

घटना का कारण शराबखोरी के दौरान बदमाशों और युवकों के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है।

पुलिस ने रायपुर चंगोराभाठा चाकूबाजी के आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

रायपुर चंगोराभाठा चाकूबाजी का वीडियो सामने आया है?

हां, घटना के तुरंत बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल युवकों को 112 में अस्पताल ले जाते हुए देखा जा सकता है।