Raipur Ambikapur Flight: प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब रायपुर से अंबिकापुर जाना हुआ आसान, आज से शुरू होगी हवाई सेवा

Raipur Ambikapur Flight: प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब रायपुर से अंबिकापुर जाना हुआ आसान, आज से शुरू होगी हवाई सेवा

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 08:59 AM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 01:04 PM IST

अंबिकापुरः प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, आज से रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है। सीएम साय कुछ ही देर में माना एयरपोर्ट से नई हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहले यात्री सांसद चिंतामणि महाराज होंगे।

Read More: Horoscope 19 December 2024 : आज इन राशियों का होगा भाग्योदय… चमक उठेगी किस्मत, धन प्राप्ति की बन रही संभावना 

Raipur Ambikapur Flight सीएम साय करेंगे शुभारंभ

जानकारी के अनुसार, सीएम साय सुबह 10ः45 बजे से 11ः10 बजे तक स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर.अम्बिकापुर.बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे। सुबह 11 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिए पहली उड़ान भरेगी।

Read More: Hindu Festival Calendar 2025 : जानें साल 2025 में कब पड़ेगा कौन-सा त्योहार और व्रत? यहां देखें पूरा कैलेंडर, छुट्टियों की रहेगी भरमार 

Raipur Ambikapur Flight  छ्त्तीसगढ़ सीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी

छत्तीसगढ़ अब विकास की उड़ान भरने को तैयार है। हमारी सरकार की पहल और केंद्र सरकार की ‘रीजनल कनेक्टिविटी योजना’ के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई विमान सेवा 19 दिसंबर से शुरू हो रही है। मात्र 999 रुपए में सुलभ और किफायती यात्रा की सेवा समय की बचत और नए अवसरों का द्वार खोलेगी साथ ही छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा कब से शुरू हो रही है?

रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा 19 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है। इस सेवा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।

हवाई सेवा के शुभारंभ के समय कौन से प्रमुख व्यक्ति मौजूद होंगे?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। पहले यात्री के रूप में सांसद चिंतामणि महाराज होंगे।

रायपुर से अंबिकापुर तक की पहली उड़ान कब होगी?

रायपुर से अंबिकापुर के लिए पहली उड़ान सुबह 11 बजे रवाना होगी, जो स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी।

रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा में यात्रा की लागत क्या होगी?

रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई यात्रा का किराया मात्र 999 रुपये होगा, जो इसे सुलभ और किफायती बनाता है।

इस नई हवाई सेवा के शुरू होने से छत्तीसगढ़ को क्या लाभ होगा?

इस हवाई सेवा के शुरू होने से छत्तीसगढ़वासियों को समय की बचत होगी, साथ ही यात्रा के नए अवसर प्राप्त होंगे, जो राज्य के विकास में सहायक साबित होंगे।