Water Logging in Bilaspur: मूसलाधार बारिश ने खोली व्यवस्थाओं की पोल, शहर के कई इलाकों में भरा लबालब पानी

Water Logging in Bilaspur प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों में लबालब जलभराव की स्थिति देखी जा रही है।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 08:48 AM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 08:48 AM IST

Water Logging in Bilaspur : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों में लबालब जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर निगम के व्यवस्थाओं की पोल खोल के रख दी है। आधा शहर पानी-पानी हो गया है। तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा मोहल्ले जलमग्न हुए तो वहीं शहर की प्रमुख सड़कों में आधा से एक फीट तक पानी भर आया। इससे शहरवासियों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है।

Read more: Dengue Outbreak in MP: प्रदेश के इन जिलों में डेंगू का प्रकोप, आज सामने आए पंद्रह नए मरीज, 260 के पार पहुंचा आंकड़ा 

बता दें बीते दिनों तेज बारिश से पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, तालापारा, सरकंडा, जरहाभाटा सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित हो गया है। जलभराव से ट्रैफिक भी बाधित हो रहा है। बीते शाम से लगातार बारिश हो रही है। वहीं इन समस्याओं को देखने के बावजुद नगर निगम प्रबंधन चुप बैठा हुआ है।

Read more: Petrol Pump Strike : प्रदेश में आज से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतारें, जानें क्या है वजह 

नालियां ओवरफ्लो

Water Logging in Bilaspur : शहर की लगभग सभी नालियां ओवरफ्लो हुई है, जबकि निगम ने दावा किया था कि नालियों की तह तक सफाई की गई है। इस बार नाली ओवरपफ्लों नहीं होगा और पानी आसानी से निकल जाएगा। लेकिन यह दावां भी फेल हो गया है। नालियों के ओवरफ्लो होने की वजह से मोहल्लों में जलभराव की समस्या बढ़ी है। वर्षा रुकने के बाद भी नालियां घंटो ओवरफ्लों होते रही है। जिसकी वजह से भी पानी को निकलने में समय लगा है।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें