यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने रद्द की हावड़ा-मुम्बई रूट की इतनी ट्रेनें, घर से निकलने से पहले यहां देख लें पूरी सूची

SECR Trains Canceled: Passengers please take note! रेलवे ने रद्द की हावड़ा-मुम्बई रुट की इतनी ट्रेनें, घर से निकलने से पहले यहां देख लें सूची

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 09:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

रायपुर। SECR Trains Canceled list: दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने ट्रेन से यात्रा की योजना बनाए यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। एसईसीआर ने 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। रोजाना ट्रेनों के रद्द होनो का सिलसिला जारी है। इसमें हावड़ा मुंबई रूट की आजादहिंद, दुरंतो समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने अगस्त महीने में दूसरी बार बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया है।

प्रदेश में कोरोना ने मचाया कहर, 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज 

SECR Trains Canceled: बता दें कि रेलवे द्वारा 21 से 30 अगस्त के बीच 62 ट्रेंनो को रद्द करने का फैसला लिया गया है। रद्द ट्रेनों में एक्सप्रेस, पैसेंजर सहित मेमू ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे प्रबंधन का कहना है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और ओड़िशा के झरसुगुड़ा के बीच हिमगिर में चौथी रेल लाइन की कनेक्टिविटी के इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। इसके तहत ही ट्रेनों को रद्द करने का फैसला रेलवे ने लिया है। रेलवे पिछले छह महीने में अलग-अलग कारणों से लगातार ट्रेनें रद्द कर रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

एम्स देगा डॉक्टर्स को ट्रेनिंग, सीएम और डायरेक्टर के बीच बनी सहमति, इन्हें मिलेगा लाभ 

आज ये ट्रेनें रहेगी रद्द –

12130 हावड़ा-पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस

12129 पुणे-हावड़ा आज़ाद हिंद एक्सप्रेस

18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस

18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस

12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल

प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, गरज-चमक के साथ यहां पड़ेंगे छींटे, आरेंज अलर्ट जारी

12809 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा मेल

12834 हावड़ा-अहमदाबाद में एक्सप्रेस

12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस

18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस

08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मम्मू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी

08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें