रेलवे स्टेशन ब्लास्ट केस, स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे CRPF 211 बटालियन के जवान, डेटोनेटर गिरने से हुआ धमाका

Railway station blast case, CRPF 211 battalion personnel were going to Jammu by special train

  •  
  • Publish Date - October 16, 2021 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Raipur Railway station blast case : रायपुर, छत्तीसगढ़। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 में ब्लास्ट की घटना में रेलवे टीआई ने जानकारी दी है। टीआई बोर्झा के मुताबिक CRPF 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू  जा रहे थे।

पढ़ें- रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 में ब्लास्ट, CRPF के 6 जवान घायल, 1 की हालत गंभीर

ट्रेन की बोगी में डेटोनेटर, डमी कारतूस बॉक्स हटाने के दौरान ब्लास्ट हो गया। डेटोनेटर हाथ से गिरते ही जोरदार धमाका हो गया।

पढ़ें- सिगरेट पीने की बात पर इतना बढ़ा विवाद, 5 आरोपियों ने युवक पर चाकू से किए कई वार.. हालत गंभीर

हादसे में 6 जवान घायल हो गए, 1  जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।  घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- पत्थलगांव की घटना में मृतक के परिजनों को दी जाएगी 50 लाख की सहायता, उधर भाजपा ने किया बंद का ऐलान 

सीआरपीएफ के अफसर घायल जवानों को देखने पहुंचे हैं।  रेलवे के टीआई राजकुमार बोर्झा ने इसकी पुष्टि की है। स्पेशल ट्रेन CRPF जवानों के लिए बुक की गई थी।