Baba Baidyanath Dham Special Trains: रायपुर। देवघर का श्रावणी मेला इसी माह शुरू हो रहा है। हर साल श्रावणी मेला में कई राज्यों और पड़ोसी देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर आते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं। मेले में भारी भीड़ को देखते हुए इस बार भी रेलवे ने खास तैयारी कर रखी है। वहीं छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए भी खास सुविधा देखते हुए देवघर जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है।
बता दें कि बाबा के दर्शन के लिए रेलवे ने गोंदिया-भागलपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। 9 अगस्त को दोपहर 11.20 बजे गोंदिया से ट्रेन रवाना होगी और 11 अगस्त को भागलपुर से लौटेगी। इस स्पेशल ट्रेन के रूट में दो राज्य छत्तीसगढ़ और ओडिशा के श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा।
गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया श्रावणी त्योहार स्पेशल गोंदिया से 9 अगस्त को एवं विपरीत दिशा में भागलपुर से 10 अगस्त को चलेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा नेवरा, भाटापारा, बिलासपुर, अकलतरा, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसियां, रायगढ़, ब्रजराजनगर में दिया गया है। यह ट्रेन 9 अगस्त को गोंदिया से 11.20 बजे छूटकर 10 अगस्त को 06.10 बजे जसीडीह, 08.50 बजे किऊल स्टेशन होते हुए गंतव्य को रवाना होगी।
Baba Baidyanath Dham Special Trains: इसी प्रकार विपरीत दिशा में भागलपुर से 10 अगस्त को 13.35 बजे रवाना होकर 16.00 बजे किऊल स्टेशन, 18.17 बजे जसीडीह स्टेशन होते हुए 11 अगस्त को 16.20 बजे गोंदिया पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी, एसी- 3, एवं एसी- 2 सहित 20 कोच रहेगी।
CG News: दस लाख दो वरना पूरे परिवार को खत्म…
2 hours ago