Sky Lightning In Raigarh: जिले में बरसी आसमानी आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत बेटे की मौत, मचा हड़कंप

Sky Lightning In Raigarh: जिले में बरसी आसमानी आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत बेटे की मौत, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 07:27 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 07:27 PM IST

राजगढ़। Sky Lightning In Raigarh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के मेहराजपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल हैं। जिसमें से बताया गया कि बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है। बता दें कि, यह हादसा तब हुआ जब परिवार के सदस्य अपने खेत में सोयाबीन की फसल काट रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: Vijayadashami 2024: नवरात्रि के बाद 10वें दिन में ही क्यों मनाई जाता है दशहरा?, आखिर क्यों किसी और दिन नहीं होता है रावण दहन, जानें वजह 

Sky Lightning In Raigarh: इस हादसे में घायल बेटी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। जिसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह बारिश जहां किसानों के लिए एक और वरदान साबित हो रही है। वहीं, दूसरी और जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो