Raigarh Nikay Chunav 2025: चाय बेचने वाले को BJP ने बनाया मेयर का उम्मीदवार, वित्त मंत्री चाय पीने पहुचें दुकान, कह दी ये बड़ी बात

चाय बेचने वाले को BJP ने बनाया मेयर का उम्मीदवार...Raigarh Nikay Chunav 2025: BJP made tea seller the mayor candidate, Finance Minister

Raigarh Nikay Chunav 2025: चाय बेचने वाले को BJP ने बनाया मेयर का उम्मीदवार, वित्त मंत्री चाय पीने पहुचें दुकान, कह दी ये बड़ी बात

Raigarh Nikay Chunav 2025: Image Source- IBC24

Modified Date: February 3, 2025 / 11:43 am IST
Published Date: February 3, 2025 11:41 am IST

रायगढ़: Raigarh Nikay Chunav 2025:  रायगढ़ में इस बार निकाय चुनावों का माहौल कुछ खास है। खासकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने एक चाय वाले को अपना प्रत्याशी बना कर चुनावी प्रचार में एक नई पहल की है। भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान, जो खुद एक चाय विक्रेता हैं, रोज़ अपनी दुकान पर ग्राहकों को चाय पिलाते हैं और चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के बावजूद अपनी दुकान पर थोड़ी देर समय जरूर देते हैं।

Read More : Madhya Pradesh Board Exam 2025 : 140 केंद्रों पर होगी एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, 90 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल, नकल पर रहेगी कड़ी नजर

Raigarh Nikay Chunav 2025:  हालांकि चुनाव प्रचार में महज एक सप्ताह का समय शेष है, लेकिन जीवर्धन चौहान अपनी चाय की दुकान पर सभी को पहचानते हुए चुनावी प्रक्रिया में भी सक्रिय हैं। सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय की दुकान पर पहुंचे और उनके साथ खुद चाय बनाई। मंत्री ओपी चौधरी ने इस दौरान ग्राहकों को चाय भी पिलाई।

 ⁠

Read More : CG Panchayat Election 2025 : छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, जानिए चुनाव की पूरी प्रक्रिया

Raigarh Nikay Chunav 2025:  IBC24 से बातचीत में ओपी चौधरी ने कहा कि पार्टी में कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। भाजपा ने जमीनी कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतार कर यह साबित कर दिया है कि पार्टी में सभी को समान अवसर मिलता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश के सभी निकायों और जिला पंचायत सीटों पर भाजपा को बहुमत मिलने की संभावना है। यह दृश्य चुनाव प्रचार में एक नई सादगी और स्थानीय जुड़ाव को दर्शाता है। चाय विक्रेता से प्रत्याशी बने जीवर्धन चौहान के लिए यह चुनावी जंग आसान नहीं होगी, लेकिन उनकी जमीनी कनेक्टिविटी और हर दिन की मेहनत उन्हें चुनावी मैदान में एक अलग पहचान दिला रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।