Publish Date - January 17, 2025 / 09:32 AM IST,
Updated On - January 17, 2025 / 09:59 AM IST
रायगढ़ : Raigarh Latest News पुलिस लाइन में एक पुलिस के जवान के द्वारा हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में आकर हवाई फायरिंग कर दी। जवान का नाम रमेश यादव है। वह पिछले तीन दिनों से खरसिया विधायक उमेश पटेल की सुरक्षा में तैनात था।
Raigarh Latest News बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम वह ड्यूटी से ऊर्दना पुलिस लाइन स्थित अपने घर लौटा था। इस दौरान परिवार के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। गुस्से में आकर जवान ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। मामले में पुलिस ने जवान की राइफल जप्त कर ली है। आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।