Raigarh fire news: देखते ही देखते आग की गोला बनी गुमटी, आसपास मौजूद लोग झुलसे

  • Reported By: Avinash Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 11:19 AM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 12:01 PM IST

रायगढ़: Raigarh fire news शहर के ढिमरापुर इलाके में एक गुमटी में सिलेंडर लीकेज होने से अचानक आग लग गई। आग की वजह से वहां काम कर रहे तीन कर्मचारी भी आग की चपेट में झुलस गए। इतना ही नहीं पास खड़ी बाइक और स्कूटी में भी आग लग गई। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना में घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Read More: Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की खबर का बड़ा असर, नकली पनीर चोरी मामले में खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड

कैसे लगी दुकान में भीषण आग

Raigarh fire news बताया जा रहा है कि ढिमरापुर इलाके में जय समोसा कॉर्नर नाम की एक छोटी सी दुकान है। दुकान में रोज की तरह मिस्त्री काम कर रहे थे इसी दौरान अचानक सिलेंडर लीकेज हो गया जिसकी वजह से तेज लपट निकली। अचानक आग की चपेट में मिस्त्री सहित दो कर्मचारी आ गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। दमकल को भी बुलाया गया। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया।

ढिमरापुर में आग कैसे लगी?

ढिमरापुर के जय समोसा कॉर्नर नामक दुकान में सिलेंडर लीकेज के कारण आग लगी, जिससे दुकान में काम कर रहे कर्मचारी आग की चपेट में आ गए।

इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं?

इस घटना में तीन कर्मचारी आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

दमकल टीम ने कब तक आग पर काबू पाया?

आग की सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया।

घायलों का इलाज कहां किया गया?

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सिलेंडर लीकेज के बाद किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए?

सिलेंडर लीकेज के दौरान तुरंत गैस सप्लाई बंद करें, आसपास के लोगों को दूर करें, और दमकल या आपातकालीन सेवाओं को तुरंत सूचित करें।