Raigarh Deputy Collector Ajay Lakra News || रायगढ़ के टीपाखोल डैम में हादसा

Raigarh Latest News: डिप्टी कलेक्टर का पुत्र रायगढ़ के डैम में लापता.. दोस्तों के साथ पहुंचा था पिकनिक मनाने, गोताखोर तलाश में जुटे

घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम ने छात्र को खोजने का अभियान शुरू कर दिया। हालांकि, डैम का पानी गहरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 11:13 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 10:58 pm IST

 

Raigarh Latest News : रायगढ़: जिले के टीपा खोल डैम में पिकनिक के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। जॉय लकड़ा नामक युवक, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था, डैम के गहरे पानी में डूब गया। जॉय के पिता अजय लकड़ा बालोद जिले में डिप्टी कलेक्टर हैं और उनकी मां जिंदल स्कूल में शिक्षिका हैं।

Read More: Kawasi Lakhma on liquor scam: 4 फरवरी तक जेल में रहेंगे पूर्व मंत्री कवासी लखमा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा 

बताया जा रहा है कि जॉय छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। पिकनिक मनाने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ टीपा खोल डैम गया था। इसी दौरान उसका इयर बड्स पानी में गिर गया। इयर बड्स को निकालने के प्रयास में वह पानी में कूदा, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। यह घटना देर शाम की बताई जा रही है।

 

 

Raigarh Latest News : घटना के बाद जॉय के दोस्तों ने तत्काल उसके परिवार को सूचित किया। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की। हालांकि, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आई और खोज कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। घटना से परिवार और दोस्त गहरे सदमे में हैं। प्रशासन और रेस्क्यू टीम सुबह होते ही दोबारा खोज अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

टीपाखोल डैम कहां स्थित है?

टीपाखोल डैम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित है।

घटना के समय छात्र क्या कर रहा था?

जॉय लकड़ा अपने इयर बड्स निकालने की कोशिश कर रहा था, उसी समय यह हादसा हुआ।

रेस्क्यू ऑपरेशन कब शुरू हुआ?

घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम ने खोज अभियान शुरू कर दिया।

जॉय लकड़ा कौन थे?

जॉय लकड़ा दिल्ली में पढ़ाई कर रहे एक छात्र थे। वे जिंदल स्कूल की शिक्षिका के बेटे और बालोद जिले के डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा के पुत्र थे।

क्या रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई कठिनाई आ रही है?

हां, डैम का पानी गहरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
 
Flowers