Police arrested 5 accused who killed two youths in Pali Ghat: रायगढ़। जिले के पाली घाट में मिले दो युवकों के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ट्रक लूटने के लिए दोनों युवकों की भूपदेवपुर इलाके में हत्या की थी और लाश को पाली घाट इलाके में ठिकाने लगाकर ट्रक लूट कर फरार हो गए थे। घटना 3 दिन पहले तमनार थाना क्षेत्र की है। दरअसल, पाली घाट इलाके में 3 दिन पहले दो अज्ञात युवकों का शव मिला था।
घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने दोनों युवकों की शिनाख्त की थी। मृतकों की पहचान यूपी के निवासी पवन उपाध्याय और प्रवीण ओझा के रूप में की गई थी। दोनों बलौदा बाजार में ही रहकर बालाजी ट्रांसपोर्ट में ट्रक ड्राइवरी का काम करते थे। परिजनों के मुताबिक दोनों 15 तारीख से घर से बाहर थे। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की बारे में पतासाजी कर रही थी। जांच में पता चला कि दोनों ट्रक ड्राइवरों का मोबाइल भूपदेवपुर में ट्रक अन लोड करने के बाद से बंद था।
पुलिस की जांच में पता चला कि घटना के दिन मृतकों के मोबाइल पर दो संदिग्ध युवकों की काल पर बात हुई है। पुलिस की जांच में दोनों युवकों की पहचान मनोज साहू और अजय यादव के रूप में हुई। दोनों युवक पूर्व में बालाजी ट्रांसपोर्ट में काम करते थे। घटना के दिन ही दो अन्य हिस्ट्रीशीटर नंदु लहरे और जयनंद साहू का मूवमेंट भी गाड़ियों के आसपास पाया गया। जांच के दौरान दोनों युवकों का मोबाइल नंबर भी बंद पाया गया। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपियों के घर में दबिश दी तो एक-एक करके सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि मनोज साहू और अजय साव पूर्व में बालाजी कंपनी में ड्रायवर थे।
दोनो मृतकों को पूर्व से जानते पहचानते थे। आरोपियों ने तीन अन्य युवकों के साथ मिलकर दोनों की हत्या की प्लानिंग की। घटना के दिन दोनों ट्रक ड्राइवरों को आरोपियों ने अतिरिक्त काम दिलाने का झांसा दिया और उदयपुर इलाके में ले गए। आरोपियों ने उन्हें शराब पिलाई और उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद उन्होंने शवों को पाली घाट इलाके में ठिकाने लगाया और ट्रक लूटकर फरार हो गए। आरोपी ट्रक को सामान सहित का खपाने की फिराक में थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। –IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट