रायगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोड़ातराई में विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित कर रहे है। (PM Modi In Chhttisgarh Raigarh Live) इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं और बीते नौ सालों की उपलब्धियों को सामने रखा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा सिकलसेल एनीमिया ऐसी बीमारी है जो माता पिता से बच्चो तक जाती है। बीजेपी ने सिकल सेल से मुक्ति के लिए आदिवासी भाई बहनों के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया। इससे 7 करोड़ आदिवासियों की जान बचाई जा सकेगी। हम सिकल सेल से आदिवासियों को मुक्ति दिला के रहेंगे।
Rio Kapadia Dies: फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, ‘चक दे इंडिया’ फेम एक्टर का निधन
प्रधानमंत्री ने कहा बीजेपी का प्रयास है की छोटे किसानों की उपज का अधिक से अधिक दाम मिले। जी 20 में को मेहमान आए थे तो राष्ट्रपति ने भोज दिया था, उन्होंने मेहमानों को कोदो, कुटकी, रागी खिलाया, जिसे आदिवासी किसान उगाते हैं।
कांग्रेस सरकार पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा केंद्र ने डीएम एफ योजना बनाई ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके लेकिन यहां की भ्रष्ट सरकार ने उसे भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस कार्यकाल में एटीएम की तरह छत्तीसगढ़ को लूटा जा रहा। पीएम ने कहा बहुत सालों के बाद मौका मिला है फिर मौका नहीं मिलने वाला है। जितना लूटना है लूटो।