Raigarh News: थमने का नाम नहीं ले रहा नेतनागर नहर विवाद.. पुलिस और किसानों के बीच हुई झूमाझटकी, फिर..

थमने का नाम नहीं ले रहा नेतनागर नहर विवाद.. पुलिस और किसानों के बीच हुई झूमाझटकी, फिर.. Netnagar canal dispute is not taking the name of stopping

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 01:25 PM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 02:41 PM IST

Netnagar canal dispute is not taking the name of stopping: रायगढ़। जिले के ग्राम नेतनागर में केलो परियोजना के नहर निर्माण का विरोध कर रहे 50 से अधिक किसानों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किसान पूरे साल पानी की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से नहर निर्माण के विरोध में धरने पर बैठे हुए थे। सप्ताह भर पहले किसानों ने पद यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

Read more: अहिल्या घाट पर महेश्वर की बुनकर महिलाओं ने बिखेरा जलवा, ऐसे कपड़े पहनकर खींचा लोगों का ध्यान 

सोमवार की सुबह किसान फिर से धरने पर बैठे थे, इसी दौरान पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विरोध कर रहे किसानों की गिरफ्तारी की। इस दौरान किसानों के साथ पुलिस की हल्की झूमा झटकी भी हुई। इधर किसानों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे।

Read more: हाथ में तीर-धनुष लेकर ग्रामीणों ने जमाया डेरा, आक्रोश में बोले- प्लांट के लोग तो दूर.. दम है तो आला अधिकारी गांव में घुस कर दिखाएं 

Netnagar canal dispute is not taking the name of stopping:  प्रशासन के समक्ष उन्होंने अपना पक्ष भी रखा था, लेकिन पुलिस उन्हें जबरिया गिरफ्तार कर रही है। उनके साथ बदसलूकी भी की गई है। गिरफ्तार किसानों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। इधर पुलिस के साथ एसडीएम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और पुलिस की मौजूदगी में नहर निर्माण का काम चालू कराया गया है। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें