रायगढ़। शहर से लगे गुड़गहन गांव में चाकू से एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है। हत्या का आरोपी युवक और मृतक दोनों दोस्त थे और गांव के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
दरअसल जूटमिल थाना क्षेत्र के गढ़उमरिया गांव के 27 वर्षीय परमेश्वर साव की सोमवार की रात हत्या हो गई। मृतक के चचेरे भाई ने जूटमिल थाना पहुंच कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जाता है कि आरोपी सीनू साव ने गुड़गहन गांव में परमेश्वर साव की पेट में चाकू से गहरा वार किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। घटना रात की बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ सोमवार की शाम गुड़गहन गया था, उस दौरान परमेश्वर साव भी उसके साथ था। आरोपी सीनू साव भी गढ़ उमरिया का रहने वाला है।
गांव के लोगों का कहना है कि किस कारण से हत्या किया गया है इसका पता नहीं चल पाया है। जूटमिल पुलिस ने इस मामले में आरोपी सीनू साव के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि सीनू साव के द्वारा चाकू मारकर परमेश्वर साव की हत्या करने की बात सामने आई है। हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है, मामले की विवेचना की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की…
4 hours ago